26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

4 महीने पहले जहां हुई थी भाई की मौत, उसी जगह मिली बहन की लाश

श्योपुर की सिटी कोतवाली क्षेत्र में चंबल नहर के जिस गड्ढे में चार महीने पहले जिस युवती के भाई की मौत हुई, उसकी लाश भी उसी गड्ढे में मिली है।

2 min read
Google source verification

image

Gaurav Sen

Sep 25, 2016

Nitika joshi

Nitika joshi


ग्वालियर। श्योपुर के कलारना रोड पर रेलवे क्रॉसिंग के पास चंबल नहर गड्ढे में एक युवती का शव बरामद हुआ है। हैरान कर देने वाली बात ये है कि युवती उसी गड्ढ़े में मृत पायी गयी, जिसमें चार महीने पहले गिरकर उसके भाई की मौत हुई थी। युवती की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

चार महीने पहले घर के बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त कर रहा परिवार अब एक बार फिर से गम के अंधेरे में है। लेकिन सबसे बड़ी गुत्थी युवती की मौत को लेकर बन गई है कि आखिर कैसे वही जगह ठीक चार महीने बाद एक बार फिर इस परिवार के गम की वजह बनी है।

घर से गायब थी युवती
मामला सिटी कोतवाली का है। शहर के पाली रोड स्थित खरंजा रोड निवासी सत्यनारायण जोशी की 17 वर्षीय बेटी निकिता जोशी शनिवार की सुबह तब घर से चली गई,जब सत्यनारायण घर में दुकान पर ले जाने के लिए चने भून रहा था। जबकि उसकी पत्नी छोटे बेटे को दिखाने जिला अस्पताल गई थी। जब सत्य नारायण की पत्नी अस्पताल से घर लौटकर आई,तब घर में निकिता को न देख उन्होंने उसकी तलाश शुरु की।


इसके बाद उनको खबर मिली कि उनकी बेटी निकिता चंबल नहर के उसी पानी से भरे गड्ढे में मृत पड़ी है, समें चार माह पहले उनके जवान बेटे की डूबने से मौत हुई थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस, निकिता के शव को गड्ढे से निकालकर पीएम के लिए जिला अस्पताल लाई,जहां पुलिस ने पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंपकर मामले की जांच पड़ताल शुरु की।

चहेरे पर थे चोट के निशान, मोबाइल भी मिला
निकिता नहर के गड्ढे में खुद गिरी,या उसे किसी ने ले जाकर गिरा दिया, इसका अभी कोई पता नहीं हैै। लेकिन निकिता के चहेरे पर चोट के निशाने थे। यह निशान उसे घसीटने जैसे थे। जिससे पुलिस को मामला संदिग्ध लग रहा है। वहीं निकिता के पास से एक मोबाइल भी मिला है। जिसे पुलिस ने जब्त कर अपनी विवेचना में शामिल कर लिया है।

बेटे की मौत के सदमे से उबर भी नहीं पाया था परिवार
यहां बता दें कि सत्यनारायण जोशी के बेटे योगेन्द्र जोशी 22 वर्ष की मौत करीब चार माह पूर्व चंबल नहर के इसी गड्ढे में गिरने के बाद डूबने से हो गई,जहां योगेन्द्र अपनी नई नवेली पत्नी से मोबाइल पर बात करते समय गड्ढे में गिर गया था। शादी के कुछ दिन बाद ही हुई योगेन्द्र की मौत से जहां उसके माता पिता सदमे में थे। वहीं बहन निकिता व छोटा भाई भी गमजदा बने हुए थे।

पुलिस का कहना है कि योगेन्द्र की मौत के गम में डूबे परिवार के लोग हर रोज शाम को नहर के उसी गड्ढे के पास जाते थे और वहां कुछ देर बैठते थे।निकिता की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। मगर उसके चेहरे पर छिलन के निशान मिले है। वहीं एक मोबाइल भी उसके पास से मिला है। पीएम रिपोर्ट आने और मामले की जांच के बाद ही मौत के कारण बताना संभव होगा।

ये भी पढ़ें

image