25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाम से लापता था यह युवक, सुबह इस हाल में मिली बॉडी की परिवार ही रह गया दंग

शहर के मोती बाबा मंदिर के पीछे स्थित नाले किनारे में मिली युवक की लाश

2 min read
Google source verification
young man killed crushed with stones in mp

शाम से लापता था यह युवक, सुबह इस हाल में मिली बॉडी की परिवार ही रह गया दंग

ग्वालियर। शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र के मोती बाबा मंदिर के पीछे स्थित नाले किनारे में एक युवक की सिर कुचली लाश मिली। बताया जा रहा है कि किसी ने युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या की है। हालांकि अभी हत्या के कारणों का खुलासा नही हो पाया है। मृतक के भाई ने बताया कि रविवार की शाम से उसका भाई लापता था और वह उसकी तभी से तलाश कर रहा था। पुलिस ने शव का पीएम कराकर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मृतक फर्नीचर व्यापारी की दुकान पर काम करता था। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 8 बजे पुलिस को सूचना मिली कि मोती बाबा मंदिर के पीछे एक युवक की सिर कुचली लाश पड़ी हुई है।

सिंधिया के स्टेटस बदलने से भाजपा में जाने की अटकलें, मंत्री-विधायकों को लेकर भी फैली अफवाह

सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी बादाम सिंह यादव, एसडीओपी शिव सिंह भदौरिया सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घटनास्थल का मुआयना किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल अधिकारी एचएस बराहदिया को भी बुलाया गया। शुरूआत में तो मृतक की पहचान नहीं हुई, लेकिन एक घंटे बाद मौके पर एक युवक छोटू खान निवासी कमलागंज आया और उसने बताया कि यह लाश मेरे छोटे भाई अमर उर्फ बेबू पुत्र खुर्रम खान की है और यह शाहिद पठान की फर्नीचर की दुकान पर कारपेंटर का काम करता है। पुलिस ने शव का पीएम कराकर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

भाजपा के मण्डल अध्यक्ष के लिए 40 साल उम्र की सीमा पर घमासान !

मृतक के भाई छोटू ने बताया कि बेबू को शाहिद ने रविवार को ही 2400 रुपए मजदूरी के दिए थे और उन पैसों में से बेबू एक जिओ कंपनी का मोबाइल लाया था। इसके बाद वह मोबाइल व पैसे लेकर घर से शाम करीब 4 बजे निकल गया। इसके बाद वह घर वापस नहीं आया। मैं खुद रातभर से अपने भाई को तलाश कर रहा था, लेकिन उसका पता नहीं चला। अभी किसी ने बताया कि एक लाश नाले किनारे पड़ी है तो मैं भी उस लाश को देखने के लिए आ गया। यहां आकर जब लाश देखी तो वह मेरे भाई की ही निकली।

घटना से पूर्व पी थी शराब
घटनास्थल पर खाली शराब की बोतलें व अन्य सामान मिला है, जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि घटना से पूर्व बेबू के साथ उसके ही मिलने वालों ने पहले शराब पी और फिर किसी बात पर इस घटना को अंजाम दिया गया। घटना के बाद से मौके से बेबू का खरीदा गया नया मोबाइल भी गायब है। हालांकि पुलिस ने उस दुकान का पता करके कमलागंज राठौर प्लाजा के नीचे स्थित जिओ सेंटर से मोबाइल नंबर भी पता कर लिया है तथा अब उस मोबाइल नंबर की पड़ताल की जा रही है।

तीन संदिग्धों को पुलिस ने किया राउंडअप
घटना में फिजिकल थाना पुलिस ने बेबू के मिलने वाले शाहरुख, सलमान व राजा को राउंडअप कर लिया है। इनमें से घटना से पूर्व शाहरुख ने बेबू के साथ शराब पी थी। इसके बाद यह तीनों मौके पर भी लाश को देखने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने मौके पर मौजूद जनता से भी मृतक की पहचान के बारे में पूछा तो इन तीनों युवकों ने सबकुछ जानने के बाद भी बेबू की पहचान नहीं की। इस कारण पुलिस इनसे पूछताछ में जुटी है।