
जब युवक के बैंक खाते दो लाख की जगह आए 2 करोड़ रुपए
ग्वालियर। शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाले एक युवक के खाते में वेयर हाउस कॉरपोरेशन ने 2 लाख की जगह 2 करोड़ रुपए की भारी-भरकम राशि डाल दी। इतनी बड़ी राशि को खाते में आया देख युवक हृदेश जैन की भी समझ नहीं आया और उन्होंने तत्काल वेयर हाउस कॉरपोरेशन के मैनेजर को सूचना देने के बाद उक्त राशि आरटीजीएस करके वापस कर दी। शिवपुरी निवासी हृदेश जैन का वेयर हाउस कोलारस में है, जिसे वे गोदाम के रूप में शासन को किराए पर देते हैं, जिसके एवज में उन्हें वेयर हाउस कारपोरेशन द्वारा भुगतान भी किया जाता है।
हृदेश ने बताया कि मेरे वेयर हाउस का किराया 2 लाख 16 हजार 539 रुपए था, जो मेरे खाते में न आने पर मैंने कॉरपोरेशन के अधिकारियों से संपर्क किया था। बीते मंगलवार को कॉरपोरेशन में कार्य करने वाली एक महिला लिपिक ने हृदेश के खाते में 2.16 लाख की जगह 2 करोड़ 16 लाख 53 हजार 900 रुपए ट्रांसफर कर दिए।
बकौल हृदेश, जब मैने मंगलवार को अपने खाते में आई राशि चैक की तो पता चला कि मेरे खाते में दो करोड़ से अधिक राशि ट्रांसफर कर दी है। इतनी बड़ी राशि के खाते में आ जाने से हृदेश ने तत्काल वेयर हाउस कॉरपोरेशन के मैनेजर आरके राय से संपर्क करके उन्हें बताया कि आपके विभाग से मेरे खाते में इतनी बड़ी राशि ट्रांसफर कर दी गई।
हृदेश ने बताया कि कॉरपोरेशन के मैनेजर से मैंने कहा कि पहले मैं अपने सीए से बात कर लूं, फिर आपको आरटीजीएस करके राशि वापस कर दूंगा। सीए ने हृदेश से कहा कि वेयर हाउस कॉरपोरेशन व बैंक वालों से लैटर लिखवा लो, उसके बाद राशि आरटीजीएस करना। बुधवार को हृदेश ने बिना अपने भुगतान की राशि को काटे हुए पूरी राशि आरटीजीएस कर दिया। उसके बाद गुरुवार यानि आज हृदेश के खाते में उनका भुगतान भी आ गया।
मैनेजर वेयर हाउस कारर्पोरेशन ग्वालियर आरके राय ने बताया कि हमारे यहां से भूलवश शिवपुरी के वेयर हाउस संचालक को 2 लाख की जगह 2 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर हो गई थी। वेयर हाउस संचालक ने मुझे कॉल करके बताया, फिर उन्होंने वो राशि भी आरटीजीएस करके वापस कर दी। हमने उनका भुगतान भी कर दिया है।
Published on:
21 Dec 2019 02:30 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
