
बड़ी खबर : कैदी ने जेल में खाया जहर,अधिकारियों में मचा हड़कंप,मां ने भी बताई यह सच्चाई
ग्वालियर/शिवपुरी। जेल में दहेज हत्या के मामले में सजा काट रहे एक कैदी को जहर पीने के बाद इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। पुलिस द्वारा कैदी को किसी से भी मिलने नहीं दिया जा रहा है जबकि अस्पताल वार्ड में से वह चीख-चीख कर बात करने की गुहार लगा रहा है। बाद में जेल आरक्षकों ने कैदी की मां को उससे मिलने की अनुमति दी। सतनवाड़ा निवासी अर्जुन जाटव को दहेज हत्या के मामले में सात साल की सजा हुई है और वह शिवपुरी जेल में सजा काट रहा है।
यह भी पढ़ें : बिना काम के यहां कर्मचारियों को मिल रहा है वेतन
बुधवार को उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया,जहां अर्जुन ने खुद को जेलर द्वारा जहर देने का आरोप लगाते हुए यह बात कही। इसके बाद उसे किसी से भी मिलने नहीं दिया जा रहा था। तभी उसकी मां शीला ने बताया कि उसे उसके बेटे से नहीं मिलने दिया जा रहा है।
जब इस संबंध में गेट पर तैनात जेल आरक्षकों से बात की तो उन्होंने शीला को बेटे से मिलने की अनुमति दे दी। जब शीला अपने बेटे से मिलकर लौटी तो उसने बताया कि उसके बेटे अर्जुन ने जेल में खराब खाना मिलने की शिकायत मजिस्ट्रेट से की थी,जिससे जेलर दिलीप सिंह नाराज थे। खराब खाना खाने के चलते अर्जुन के मुंह में छाले होने पर जब उसने दवा की मांग की तो जेलर ने उसे अपने पास बुलाकर कुछ पिला दिया,जिससे उसे घबराहट होने लगी और उसे उल्टियां भी हुई।
अर्जुन की मां शीला का का कहना है कि जेल में बंद गोपाल वैरागी ने भी उसे पहले कई बार पिटवाया है, यह बात अर्जुन ने उसे बताई है। इस पूरे मामले में जब जेलर को फोन लगाया गया तो उनसे बात नहीं हो सकी क्योंकि उन्होंने अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया।
"अभी यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है, आपके द्वारा जो घटना बताई गई है उसकी हम विस्तृत जांच करवाएंगे। जांच उपरांत ही तय हो सकेगा कि बंदी के साथ क्या हुआ?"
एलके पांडे, एसडीएम व नोडल अधिकारी जेल
Updated on:
18 Jul 2018 06:30 pm
Published on:
18 Jul 2018 06:17 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
