29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर : कैदी ने जेल में खाया जहर,अधिकारियों में मचा हड़कंप,मां ने भी बताई यह सच्चाई

बड़ी खबर : कैदी ने जेल में खाया जहर,अधिकारियों में मचा हड़कंप,मां ने भी बताई यह सच्चाई

2 min read
Google source verification
Youth eaten poison

बड़ी खबर : कैदी ने जेल में खाया जहर,अधिकारियों में मचा हड़कंप,मां ने भी बताई यह सच्चाई

ग्वालियर/शिवपुरी। जेल में दहेज हत्या के मामले में सजा काट रहे एक कैदी को जहर पीने के बाद इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। पुलिस द्वारा कैदी को किसी से भी मिलने नहीं दिया जा रहा है जबकि अस्पताल वार्ड में से वह चीख-चीख कर बात करने की गुहार लगा रहा है। बाद में जेल आरक्षकों ने कैदी की मां को उससे मिलने की अनुमति दी। सतनवाड़ा निवासी अर्जुन जाटव को दहेज हत्या के मामले में सात साल की सजा हुई है और वह शिवपुरी जेल में सजा काट रहा है।

यह भी पढ़ें : बिना काम के यहां कर्मचारियों को मिल रहा है वेतन

बुधवार को उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया,जहां अर्जुन ने खुद को जेलर द्वारा जहर देने का आरोप लगाते हुए यह बात कही। इसके बाद उसे किसी से भी मिलने नहीं दिया जा रहा था। तभी उसकी मां शीला ने बताया कि उसे उसके बेटे से नहीं मिलने दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : पति के ऑफिस जाते ही यह युवक पत्नी से करता था ऐसा घिनौना काम,फिर एक दिन

जब इस संबंध में गेट पर तैनात जेल आरक्षकों से बात की तो उन्होंने शीला को बेटे से मिलने की अनुमति दे दी। जब शीला अपने बेटे से मिलकर लौटी तो उसने बताया कि उसके बेटे अर्जुन ने जेल में खराब खाना मिलने की शिकायत मजिस्ट्रेट से की थी,जिससे जेलर दिलीप सिंह नाराज थे। खराब खाना खाने के चलते अर्जुन के मुंह में छाले होने पर जब उसने दवा की मांग की तो जेलर ने उसे अपने पास बुलाकर कुछ पिला दिया,जिससे उसे घबराहट होने लगी और उसे उल्टियां भी हुई।

यह भी पढ़ें : इलाज के नाम पर इस डॉक्टर ने किया ऐसा कारनामा,परिजनों के पूछने पर मिला ये जवाब

अर्जुन की मां शीला का का कहना है कि जेल में बंद गोपाल वैरागी ने भी उसे पहले कई बार पिटवाया है, यह बात अर्जुन ने उसे बताई है। इस पूरे मामले में जब जेलर को फोन लगाया गया तो उनसे बात नहीं हो सकी क्योंकि उन्होंने अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया।

यह भी पढ़ें : देश के कई राज्यों के छात्रों को पसंद है यह लैब,खासियत देख आप भी यहां खींचे हुए चले आएंगे

"अभी यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है, आपके द्वारा जो घटना बताई गई है उसकी हम विस्तृत जांच करवाएंगे। जांच उपरांत ही तय हो सकेगा कि बंदी के साथ क्या हुआ?"
एलके पांडे, एसडीएम व नोडल अधिकारी जेल