
‘पुल पर बाइक रखी है, उसे उठा ले जाना मैं नदी में कूद रहा हूं’ और फिर
ग्वालियर। शहर के एक युवक ने दोपहर 12:30 बजे सांक नदी के पुल से छलांग लगाई और नदी में कूद गया। इससे पूर्व उसने अपने मामा के लडक़े को मोबाइल पर सूचना कर दी थी कि पुल पर बाइक रखी है, उसको उठा ले जाना मैं नदी में कूद रहा हूं। पुलिस के अनुसार थान सिंह (26) पुत्र जंडेल सिंह निवासी बिलौआ ग्वालियर मोटरसाइकिल से मुरैना आया और सांक नदी के पुल पर बाइक रखकर नदी में छलांग लगा दी।
इसका पता जब चला तब उनके घर वाले थाने पहुंचे। उन्होंने पूरी घटना से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने होमगार्ड के गोताखोर और कुछ स्थानीय मछुआरे बुलाकर नदी में सर्चिंग करवाई। देर रात तक सर्चिंग चली लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला है।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से बीमार था, उसके शरीर में दर्द था, उसका काफी इलाज करा लिया लेकिन आराम नहीं मिल रहा था इसलिए उससे परेशान होकर नदी में कूद गया। थाना प्रभारी विनय यादव ने बताया कि सुबह फिर से तलाशी करवाई जाएगी।
Published on:
21 Oct 2019 05:09 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
