24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘पुल पर बाइक रखी है, उसे उठा ले जाना मैं नदी में कूद रहा हूं’ और फिर

नदी में कूदने से पहले युवक ने किया था ममेरे भाई को फोन

less than 1 minute read
Google source verification
youth jump in the chambal river today

‘पुल पर बाइक रखी है, उसे उठा ले जाना मैं नदी में कूद रहा हूं’ और फिर

ग्वालियर। शहर के एक युवक ने दोपहर 12:30 बजे सांक नदी के पुल से छलांग लगाई और नदी में कूद गया। इससे पूर्व उसने अपने मामा के लडक़े को मोबाइल पर सूचना कर दी थी कि पुल पर बाइक रखी है, उसको उठा ले जाना मैं नदी में कूद रहा हूं। पुलिस के अनुसार थान सिंह (26) पुत्र जंडेल सिंह निवासी बिलौआ ग्वालियर मोटरसाइकिल से मुरैना आया और सांक नदी के पुल पर बाइक रखकर नदी में छलांग लगा दी।

आप भी महारानी लक्ष्मीबाई को मानते हैं देश का गौरव तो यह खबर हो सकती है प्रेरणादायक

इसका पता जब चला तब उनके घर वाले थाने पहुंचे। उन्होंने पूरी घटना से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने होमगार्ड के गोताखोर और कुछ स्थानीय मछुआरे बुलाकर नदी में सर्चिंग करवाई। देर रात तक सर्चिंग चली लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला है।

सिंधिया का एलान कहा- युद्ध का मतलब युद्ध, मंत्रीजी अब आप ऑर्डर निकालिए

परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से बीमार था, उसके शरीर में दर्द था, उसका काफी इलाज करा लिया लेकिन आराम नहीं मिल रहा था इसलिए उससे परेशान होकर नदी में कूद गया। थाना प्रभारी विनय यादव ने बताया कि सुबह फिर से तलाशी करवाई जाएगी।

VIDEO : सिंधिया ने मंच से कहा सुन लो स्वास्थ्य मंत्री जी