
ग्वालियर। होटल ग्वालियर साइट के नीचे मैनेजर की कार में आग लगाकर भागा फल के गोदाम का मालिक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। आग से कार के अंदर का हिस्सा पूरा जल गया। पुलिस ने आकर मैनेजर को बताया तब घटना पता चली। कैमरा खंगाला तो आग लगाकर भाग रहा आरोपी दिखाई दे गया। घटना सामने आने पर मैनेजर ने हजीरा थाने जाकर एफआईआर कराई। पुलिस के मुताबिक मैनेजर मनीष शिवहरे की कार एमपी०७ सीबी३२६० में आग दिनेश राठौर ने लगाई है। मनीष ने बताया होटल के बगल में दिनेश का फल का गोदाम है।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर : कोलारस की जीत पर राहुल गांधी का ट्वीट, कहा- यह अंहकार और कुशासन की हार
कार खराब होने पर करीब ५ दिन से होटल के सामने खड़ी थी। आधी रात में दिनेश बनियान के नीचे बोरा छिपाकर कार के पास आकर खड़ा हो गया। चारों तरफ नजर मारने के बाद कार का कांच फोड़ा। फिर बोरे को कार में अंदर रखकर आग लगा दी। जैसे ही आग की लपटें उठी तो यह मौके से भाग निकला।
कुछ मिनट बाद होटल के पास बने सुलभ कॉम्पलेक्स में एक युवक आया। उसने कार में आग लगी देखी तो तुरंत हजीरा चौकी पर जाकर पुलिस को बताया। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। मनीष को जगाकर कार की आग बुझाई।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लगा बड़ा झटका,सिंधिया ने जीता सेमीफाइनल,देखें वीडियो
ऐसे चला घटनाक्रम
रात २.१५ पर दिनेश कार के आस-पास मंडराते हुए दिखा
रात २.२० पर शौचालय के पास से बोरा लिया बनियान में छिपाया
रात २.३० पर कार का कांच फोड़कर आग लगाई
रात २.३५ पर एक युवक ने आग देखी तो पुलिस को बताया
रात २.४५ पर पुलिस मौके पर आई और आग को बुझाया
"दिनेश से मेरी कोई दुश्मनी नहीं है। पता नहीं उसने मेरी कार में आग क्यों लगाई। कैमरे में फुटेज देखे तो दिनेश दिखाई दिया। इसके बाद एफआईआर कराई।"
मनीष शिवहरे, फरियादी
Published on:
02 Mar 2018 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
