7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

MP में प्रेमी से मिलने आई किशोरी से युवकों ने किया गैंगरेप,इस हाल में मिली बस स्टैंड पर

शहर की कोतवाली पुलिस ने एक नाबालिग की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ सामुहिक दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज

2 min read
Google source verification
rape

youth

ग्वालियर। शहर की कोतवाली पुलिस ने एक नाबालिग की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ सामुहिक दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि पीडि़ता व आरोपी दोनों बिलासपुर के रहने वाले है और किशोरी को उसके प्रेमी से मिलाने के बहाने शिवपुरी लाए थे,जहां उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई कर केस डायरी बिलासरपुर पुलिस को भेजेगी।

यह भी पढ़ें: बच्चों को पढ़ाते-पढ़ाते लोको पायलट को मकान मालकिन से हुआ प्यार,शादी नहीं कर सके तो एक साथ दी जान

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित समतानगर निवासी एक १७ साल की किशोरी को उसी के दो पड़ोसी युवक रोहित जाटव व मोगली जाटव २७ नवंबर को शिवपुरी यह बोलकर लेकर आए थे कि वह उसे उसके प्रेमी से मिलवा देेंगे।

यह भी पढ़ें: जपं अध्यक्ष चुनाव: इस चुनाव को लेकर जो हुआ उसे जान हैरान रह जाऐंगे आप, जानिए कैसे जीती हुई सीट निकल गई हाथ से

किशोरी उनकी बातों में आ गई और उनके साथ शिवपुरी आ गई। यहां पर दोनों ने एक खेत पर ले जाकर किशोरी के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया और फिर उसे बस स्टैण्ड पर छोड़कर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें: मुंबई से आए दंपती के साथ ग्वालियर में हुई ऐसी भयानक घटना,जिसे देख सहम गए लोग

यहां पर कुछ लोगों ने जब किशोरी को रोते हुए देखा तो वह उसे कोतवाली लेकर आ गए। यहां पर पुलिस ने पीडि़ता की पूरी कहानी सुनते हुए आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। किशोरी को चाइल्डलाइन के सुपूर्द कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: बच्चों से भरी स्कूल वैन पलटी,इस हाल में मासूम को लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन

जांच के बाद दहेज हत्या का केस दर्ज
भौंती के ग्राम तिधारी में रहने वाली एक महिला संगीता (२३)पत्नी नीरज लोधी ने ७ मई२०१४ को खुदकुशी कर लीथी। पुलिस ने इस मामले में जांच के बाद संगीता के ससुराल पक्ष के पति नीरज लोधी, लखन लाल लोधी व पिस्ता बाई के खिलाफदहेज हत्या की धाराओ के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।बताया जा रहा हैकि तीनो आरोपी उसे आए दिन दहेज के लिए परेशान करते थे। खास बात यह है कि पुलिस को जांच करने में तीन साल लगे।