
3 pickup caught
हमीरपुर. मौरंग खनन पर लगी पाबन्दी ने मौरंग की लूट के लिए नए ट्रेंडो को जन्म दिया है। गुरुवार की रात खनिज अधिकारी ने सदर कोतवाली क्षेत्र के कनौटा मौरंग खदान पर छापा मारा तो मौरंग के नए ट्रेंड देख दंग रह गए। यहां पिकअप गाडिय़ों से मौरंग की ढुलाई हो रही थी। टीम ने तीन पिकअप पकडऩे के साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पाँच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
लूट में हर कोई आजमा रहे हैं हाथ
जुलाई 16 को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने जनपद में मौरंग की अवैध खनन की जांच सीबीआई से कराने के आदेश दिए थे। इन आदेशों के साथ ही पूरे जनपद में मौरंग खनन बन्द हो गया। हालांकि चोरी छिपे खनन पर आज भी रोक नहीं लग पाई है। लेकिन इस पाबन्दी ने मौरंग की लूट के नए नए ट्रेडों को जन्म दे दिया है। पहले मौरंग की लूट में बड़े माफिया हावी हुआ करते थे। मौजूदा समय में हर तबके के आदमी इसमें हाथ आजमाता दिखाई दे रहा है। पहले गधों से मौरंग की चोरी शुरू हुई जो रिक्शों में तब्दील हो गई। ग्रामीण इलाकों में बैलगाड़ी और घोड़ा तांगा के जरिए भी नदियों के तटीय इलाकों से मौरंग भरकर लाई जा रही है और खुलेआम इसे बेचा जा रहा है। धीरे-धीरे इस धंधे में लगे छोटे तबके ने ज्यादा मुनाफा के चक्कर में लोडर और पिकअप जैसे माल ढोने वाले वाहनों का भी प्रयोग करना शुरू कर दिया है।
देर रात खनिज विभाग की टीम ने मारा छापा
गुरुवार खनिज विभाग को सडत कोतवाली क्षेत्र के कनौटा मौरंग खदान में पिकअप के जरिए मौरंग चोरी की खबर मिली। खनिज अधिकारी केके राय टीम के साथ छापा मारने पहुंचे तो खदान का नजारा देख दंग रह गए। यहाँ पर काफी संख्या में मजदूर थे और तीन पिकअप खड़ीं थी। छापा पड़ते ही मजदूर नौ दो ग्यारह हो गए। टीम ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। खनिज अधिकारी ने बताया कि जिन लोगों को मौके से पकड़ा गया है उनमें राममनोहर पुत्र जगदेव निवासी हरेहठा थाना कुरारा, अजय पाल पुत्र यशपाल, विक्रम पुत्र रामगोपाल और महेंद्र सिंह पुत्र फूल सिंह सभी निवासी पतारा थाना कुरारा हैं। खनिज अधिकारी ने चार नामजद सहित पांच अज्ञात के खिलाफ धारा 479,411, 21(4) के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
Published on:
26 Jan 2018 07:24 pm
बड़ी खबरें
View Allहमीरपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
