
लड़की के साथ दो बार कर चुका था गलत काम, तीसरी बार जब आया अपने दोस्त के साथ, फिर दोनों ने..
हमीरपुर. नाबालिग छात्रा संग लगातार दुष्कर्म करने से पीड़िता सहित उसके परिजनों ने खोया आपा तो पीड़िता की मां ने कोतवाली मौदहा में तहरीर देकर मामला दर्ज कर, कानूनी कार्रवाई हेतू न्याय की गुहार लगायी। मामला कोतवाली मौदहा अन्तर्गत एक ग्राम का है ।
पीड़िता की मां द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार ग्राम का 22 वर्षीय युवक इन्द्रपाल पुत्र पुन्ना ने उसकी पुत्री के साथ दिसंबर 2017 में जबरन रेप किया था। जिसकी जानकारी होने पर घृणित कार्य की शिकायत आरोपी के पिता से की थी व लोक लाज के भय से मामले को दबा दिया था।
जिसके चलते आरोपी के हौसले बुलन्द हो गये व आरोपी इन्द्रपाल ने अपने दुसाहस का परिचय देते हुये पुनः 20 मई 2018 को रात के अन्धेरे में घर में घुसकर उसकी पुत्री को अपनी हवस का शिकार बनाया । इस बीच पुत्री के विरोध व चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन की आंख खुल गयी जिसके चलते युवक धमकी देता हुआ मौके से फरार हो गया व इस बात का जब उलाहना देने हम आरोपी के घर पहुंचे तो आरोपी का पिता हाथों में कुल्हाड़ी लिये जान से मारने के इरादे से हमारी तरफ दौड़ा जिस पर हमने भाग कर जान बचाई व दहशत में इस बार भी सब्र कर गये।
किन्तु 6 जून को आरोपी इन्द्रपाल अपने एक दोस्त चांद बाबू के साथ मेरी पुत्री को तमंचे के बल पर अगवा कर ले गया व उसके साथ रेप करने के अतिरिक्त एक दिन तक गायब किये रखा। पुत्री किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूट कर घर पहुंची व लोकलाज के भय ने इस बार भी सब्र करना मजबूरी बन गया था किन्तु इतने सब्र के बाद अब आरोपी पुत्री संग शारिरिक समबन्ध बनाने को पुनः आतुर है और न मानने पर युवक पुत्री की खींची गयी अश्लील फोटो सार्वजनिक करने की धमकी पर उतारू है। जिससे उसका घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है।
पीड़िता की मां ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर पुत्री का मेडिकल परीक्षण करवाने के बाद मामले मे शामिल अभियुक्तों पर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगायी है व कोतवाली परिसर में मौजूद पत्रकारों को भी उक्त मामले में दी गयी तहरीर की छाया प्रति उपलब्ध करायी। वहीं उक्त मामले कोतवाली प्रभारी द्वारा बताया गया कि अभी तक हमे उक्त विषय पर तहरीर प्राप्त नहीं हुयी तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
Published on:
24 Jun 2018 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allहमीरपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
