हमीरपुर. जनपद के राठ नगर स्थित इंडस वैली पब्लिक स्कूल पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर आशीष नेहरा ने नगर में तीन वर्ष पूर्व आशीष नेहरा क्रिकेट एकेडमी का शुभारम्भ किया था, जिससे बुन्देलखण्ड जैसे पिछड़े इलाके के बच्चे एकेडमी में प्रवेश लेकर अपनी खेल की प्रतिभाओं को निखार सकें और देश में अपने खेल से अपने नगर व क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें।
आशीष नेहरा के आगमन को लेकर सुबह से ही इंडस वैली स्कूल में तैयारी जोरों पर थीं, विद्यालय के बच्चे व स्टाफ आशीष नेहरा के द्वितीय आगमन से काफी खुश नज़र आ रहे थे। आशीष नेहरा के पहुंचते ही बच्चों व स्टाफ ने उनको फूलों के गुलदस्ते भेंट किये। इसके बाद आशीष नेहरा कार्यक्रम स्थल पहुंचे और अकेडमी के बच्चों से रूबरू हुए और उनके साथ अपना अनुभव साझा किया।
पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने बताया की नगर में लगभग तीन वर्ष पूर्व अकेडमी का शुभारम्भ किया था, इस तरह से देश में कई अकेडमी चल रहीं हैं, जहाँ समय-समय पर पहुंच कर छात्रों को क्रिकेट संबन्धी टिप्स दिये जाते हैं और यह भी देखा जाता है कि उन छात्रों ने क्या सीखा। उसका बारीकी से निरीक्षण भी किया जाता है, जहां उनमें कोई कमी होती है, उससे दूर करने का प्रयास भी किया जाता है। इस दौरान विद्यालय के मैनेजर विशाल सिंह, विद्यालय के बच्चे व पूरा स्टाफ मौजूद रहा तो आशीष नेहरा को देखने वालों का तांता लगा रहा।