14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hamirpur news: कच्छा-बनियान में कॉलेज पहुंचे बड़े बाबू, महिला प्रिंसिपल को किया तलब

Hamirpur News: हमीरपुर के सरकारी डिग्री कॉलेज के बड़े बाबू की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कच्छा-बनियान पहनकर ऑफिस पहुंच गए। कुर्सी पर बैठकर अपना मोबाइल चला रहे हैं। कॉलेज के क्लर्क ने ऐसा करने की अपनी मजबूरी बताई।

less than 1 minute read
Google source verification
akhilesh_sahu.jpg

सरकार डिग्री कॉलेज अखिलेश साहू।

Hamirpur News: हमीरपुर के कुछेछा में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का है। अखिलेश साहू हेड क्लर्क हैं। उसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया वायरल हो रही है। एक तस्वीर में अखिलेश साहू कच्छा-बनियान में कुर्सी पर बैठ किसी से मोबाइल पर बात करता दिखता है। तस्वीरें कॉलेज के ही किसी कर्मचारी ने खींच ली। इसके बाद सोशल मी‌डिया पर अपलोड कर दी।

कॉलेज के प्रिंसिपल से जवाब तलब किया
जिला प्रशासन के अफसरों ने मामले पर संज्ञान लेते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल से जवाब तलब किया है। कॉलेज प्रशासन ने पूरे मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन कर दिया है।


क्लर्क ने बताया कि ऐसा क्यों किया?
अखिलेश साहू के अनुसार उनकी तस्वीरें पुरानी है। तब वह हमीरपुर जिला मुख्यालय के कोषागार विभाग में कुछ काम निपटाने आए हुए थे। वापस जाते समय जोरदार बारिश हुई और वह भीग गए। ऑफिस का काम निपटाना भी जरूरी था। ऐसे में अपने कपड़े उतार कर सूखने को डाल दिये और कच्छा बनियान में वो अपने आफिस के काम निपटाने लगे। अखिलेश साहू की मानें तो उस समय उनके पास कोई दूसरे कपड़े नहीं थे, इस वजह से मजबूरी में ऐसा करना पड़ा।


कॉलेज की कमेटी करेगी मामले की जांच
जिला प्रशासन के आलाधिकारियों ने कॉलेज की महिला प्रिंसिपल सिराज खान से जवाब तलब किया है। प्रिंसिपल ने कॉलेज में एक कमेटी का गठन कर मामले की जांच शुरू करवा दी है।