10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीडीसी सदस्यों ने जताया अविश्वास, सरकारी कार्यों में दलालों का बोलबाला

जिले के सरीला ब्लाक प्रमुख पर अनियमितता के गम्भीर आरोप लगाते हुए बीडीसी सदस्यों ने उनकी कार्यशैली पर अविश्वास जताया है।

less than 1 minute read
Google source verification
BDC members expressed unbelief about sarkari work

बीडीसी सदस्यों ने जताया अविश्वास, सरकारी कार्यों में दलालों का बोलबाला

हमीरपुर. जिले के सरीला ब्लाक प्रमुख पर अनियमितता के गम्भीर आरोप लगाते हुए बीडीसी सदस्यों ने उनकी कार्यशैली पर अविश्वास जताया है। बुधवार को वार्ड 49 की बीडीसी सदस्य चन्द्रकुमारी की अगुवाई में जिलाधिकारी को अविश्वास प्रस्ताव सौपा है। सरीला विकास क्षेत्र के बीडीसी सदस्यों ने जिलाधिकारी को अविश्वास प्रस्ताव देते हुए बताया कि सरीला ब्लाक प्रमुख श्रीमती नीता सिंह ने अपने दो साल के कार्यकाल में क्षेत्र पंचायत की बैठक सिर्फ दो या तीन बार बुलाई। इसके साथ ही गुपचुप तरीके से कागजों में क्षेत्र पंचायत को छह उपसमितियों का गठन कर लिया।

कार्यों में दलालों का बोल बाला

क्षेत्र पंचायत द्वारा कराए जा रहे कार्यों में दलालों का बोल बाला है। समस्त कार्य जो भी कराए गए ठेकेदारों से भारी कमीशन लेकर मानकों की अनदेखी की गई है। फर्जी बाउचर लगाकर भुगतान निकाले गए जिसकी टीएसी जांच कराई जाए तो भ्र्ष्टाचार उजागर हो जाएगा। राज्य वित्त से प्राप्त धनराशि व मनरेगा योजना एवं कराए गए कार्यों में लगभग एक करोड़ का भ्र्ष्टाचार किया गया है। बीडीसी सदस्य चन्द्रकुमारी की अगुवाई में 58 में से 41 सदस्यों ने ब्लाक प्रमुख की कार्यशैली को लेकर अविश्वास जताया है।

41 सदस्य शामिल

डीएम को अविश्वास प्रस्ताव सौंपते समय बीडीसी सदस्य चन्द्रकुमारी, अनेश कुमार, सुधर सिंह, रामनरेश, राजकुमार, सन्तोष कुमार, रामपाल, ज्ञान सिंह, रघुवीर सिह, विनीता, सावित्री देवी, मनोज कुमार, अनिता, उमा देवी, सीमा, मायारानी, मनोज, आरती, इंदरा देवी, टेकचंद, रमाकांति, अर्जुन कुमार, कुंवरपाल, सन्तोषरानी, रंजना, मोहनी, घनश्याम सहित 41 सदस्य शामिल थे।