
हमीरपुर में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। तेज रफ्तार हुंडई i20 कार के ट्रक से भिड़ जाने से की वजह से ये हादसा हुआ। टक्कर के बाद कार में आग लग गई। जाल जाने की वजह से कार में सवार 3 लोग की मौके पर ही मौत हो गई। जरिया थाना क्षेत्र के इटैलियाबाजा में गुरुवार तड़के करीब 4 बजे ये हादसा हुआ है।
हादसे का शिकार हुए लोग तीर्थ के लिए चित्रकूट गए थे। दर्शन करने के बाद ये लोग अपने घर जालौन जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि तीनों लोग हुंडई कार में सवार थे, जिसकी ट्रक से टक्कर हुई। कार हादसे के बाद ट्रक के नीचे फंस गई और इसमें आग लग गई। मृतकों के नाम राकेश, जितेंद्र और शरीफ माधवगण है।
लखनऊ में बलेनो कार ने बाइक को मारी टक्कर
लखनऊ में भी सड़क हादसा हुआ है। यहां नाका के सामने ओवर ब्रिज पर गुरुवार को एक कार ने स्कूटी और बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार 2 लोग घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि रामकृष्ण सिंह स्कूटी से ऐशबाग से हुसैनगंज की तरफ आ रहे थे। इतने में तेज रफ्तार बलेनो कार ने स्कूटी और बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद कार भी रेलिंग से जाकर भिड़ गई। हादसे में स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर सवार चिनहट के रहने वाले अरुण और सचिन घायल हो गए।
गोसाईगंज हाईवे पर पर कार और ट्रैक्टर की भिड़ंत
लखनऊ में सुल्तानपुर के गोसाईगंज हाईवे पर कार और ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई। इसमें कार सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रैक्टर ड्राइवर को भी चोट आई है। घायलों को अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि यह हादसा घने कोहरे की वजह से हुआ है।
Updated on:
12 Jan 2023 05:29 pm
Published on:
12 Jan 2023 05:21 pm
बड़ी खबरें
View Allहमीरपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
