
हमीरपुर. जनपद की सरीला नगर पंचायत के सदस्य राजनीतिक षड़यन्त्र के शिकार बनकर बहकावे में काम कर रहे हैं। कमीशन बाजी के चक्कर में उनका विरोध कर कस्बे के विकास को अवरूद्ध किया जा रहा है। किन्तु वह किसी दबाव में नहीं आने वालीं हैं। नगर के विकास व गरीबों को सशक्त बनाने के अपने अभियान में वह किसी भी रूकावट से विचलित नहीं होने वालीं हैं।
सभासदों द्वारा लगाये जा रहे आरोप
उपरोक्त कथन है सरीला नगर पंचायत की अध्यक्ष राजमाता सैफाली सिंह का। नगर के मारकण्डेश्वर गार्डन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान सरीला चेयरमैंन सैफाली सिंह सभासदों द्वारा उन पर लगाये जा रहे आरोपों का बिन्दुवार जबाब दे रहीं थीं। अपनी निजी भूमि पर पंचायत के खर्चे से मिट्टी डलवाने के आरोप पर बताया कि शपथ ग्रहण समारोह के लिये चयनित जमीन पर बने गड्ढों को भरवाने के लिये तत्कालीन अधिशाषी अधिकारी द्वारा मिट्टी डलवाई गई थी जो कि उनकी निजी भूमि नहीं है।
नगर पंचायत ने खर्च किए चालीस हजार रूपये
निजी कार्यक्रम में सत्तर हजार के खर्च पर मिष्ठान वितरण के आरोप में बताया कि सभी सदस्यों व अध्यक्ष के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में नास्ता, मिष्ठान आदि पर नगर पंचायत ने चालीस हजार रूपये खर्च किये थे। निजी वाहनों में नगर पंचायत की धनराशि से पेट्रोल डलवाये जाने के आरोप पर कहा कि पंचायत के कर्मचारियों को सरकारी कार्यों से हमीरपुर व राठ आवागमन के लिये मार्च माह में मात्र एक हजार नौ से रूपये भुगतान किया गया।
विरोधी अपनी पराजय स्वीकार्य नहीं कर पा रहे
बाथरूम सम्बन्धी आरोप पर बताया कि पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाये गये स्टीमेट पर मात्र एक बाथरूम का निर्माण कराया गया। नगर पंचायत कार्यालय में पर्याप्त जगह न होने पर पंचायत की सम्पत्ति वहां के वाहनों को अपनी निजी जमीन पर निशुल्क रूप से खड़ा कराया गया है जिससे वह सुरक्षित रह सकें। इसी प्रकार विद्युत उपकरणों की सुरक्षा हेतु उन्हें अपने निजी रूम में निशुल्क रखवाया गया है। पंचायत स्तर पर जो भी कार्य कराये गये सभी का स्टीमेट नियम पूर्वक कराया गया। नगर पंचायत सदस्यों द्वारा लगाये गये आरोपी की धज्जियां उड़ाते हुए अध्यक्ष सैफाली सिंह ने आरोप लगाया कि विरोधी अपनी पराजय स्वीकार्य नहीं कर पा रहे हैं। जिस वजह से उनके खिलाफ यह सड़यन्त्र रचा जा रहा है जिससे वह इसमें उलझ कर अपने विकास के मकसद से भटक जाएं।
Published on:
11 Apr 2018 05:53 pm
बड़ी खबरें
View Allहमीरपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
