10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुंदेलखंड पहुंचे सीएम योगी, कहा – बुंदेलखंड को नहीं रहने देंगे प्यासा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुंदेलखंड के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन रविवार को हमीरपुर पहुंचे।

2 min read
Google source verification
Bundelkhand

हमीरपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुंदेलखंड के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन रविवार को हमीरपुर पहुंचे। यहां उन्होंने 188 करोड 18 लाख रूपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस मौके पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने बुन्देलखण्ड दो बड़ी समस्याओं अन्ना प्रथा और जल संकट से निजात दिलाने का वादा किया। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने किसान कर्ज माफ़ी सहित कई योजनाओं के प्रमाण पत्र भी बांटे।

अन्ना प्रथा और पानी के संकट को दूर करने का वादा

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बुन्देलखण्ड के नाम पर हमेशा से राजनीति होती चली आई है। बुंदेलखंड की आवाज़ लोकसभा से लेकर विधानसभा तक हमेशा गूंजती रही लेकिन अभी तक बुन्देलखण्ड में जल संकट और अन्ना प्रथा की समस्या जस की तस बनी हुई है बल्कि और बढ़ी है। इस साल भी बारिश कम होने की वजह से एक बार फिर सूखे जैसे हालात बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्षो के दोहन और शोषण के बाद भी बुंदेलखंड तनकर खड़ा है।

लिफ्ट कैनाल योजना की होगी शुरुआत

सीएम ने कहा कि बुंदेलखंड की वर्षों से उपेक्षा हुई है। यहां की संपदा का दोहन हुआ। पिछली सरकारों ने बुंदेलखंड की उपेक्षा की। बुंदेलखंड के अधिकारी-जनप्रतिनिधि अक्सर इस बात की चर्चा करते हैं कि यहां जल का संकट है।सिंचाई की समस्या का सामाधान हो इसको लेकर हम काम कर रहे हैं। हम बुंदेलखंड की धरती को प्यासी नहीं रहने देंगे। इसके लिए जितने पैसे की जरूरत होगी सरकार उसकी व्यवस्था करेगी।यहां के लोगों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति करने के साथ-साथ लोगों को सिचाई के पानी आपूर्ति करने के लिए भी सरकार काम कर रही है।उन्होंने कहा कि यमुना और बेतवा में लिफ्ट कैनाल की योजना लाकर किसानों को सिचाई का पानी उपलब्ध कराएंगे। बुंदेलखंड में अभ्यारण बनाने के लिए काम कर रहे हैं।

पशु नस्ल सुधार पर होगा काम

बुंदेलखंड की बड़ी समस्या बन चुके अन्ना प्रथा पर भी मुख्यमंत्री ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि यहां पर लोग अपनी गाय को सड़क पर इस लिए छोड़ देते हैं कि गाय उतना दूध नहीं देती। ये गाय 200 ग्राम या 400 ग्राम दूध देती हैं। अगर वही गाय 4 से 5 किलो दूध देने लग जाए तो किसान उसे सम्मान से पालेगा। इसके लिए नस्ल सुधार का काम भी हम कर रहे हैं।हमारी योजनाओं में जनसहयोग की जरूरत है।सरकार आपकी मदद कर सकती है। हमारी योजनाएं आप सबके कल्याण के लिए बनाई गई हैं।ये योजनाएं पहले क्यों नहीं हो पा रही थी।

बुंदेलखंड में खुलेगा गौ अनुसंधान केंद्र

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों को यह आश्वासन दिया कि बुन्देलखण्ड में अन्ना प्रथा से निपटने के लिए गौ अनुसन्धान केन्द्र खोले जायेंगे, जिससे आवारा जानवरों से निजात मिल सकेगी। साथ ही पानी की समस्या से निपटने के लिए खेत तालाब योजना, पुराने तालाबों में खुदाई का काम और पानी की समस्या से निपटने के लिए जो भी कुछ करना पडेगा वह करेंगे। उन्होंने कहा कि 110 नए राजकीय नलकूप चालू करायेंगे।