22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मस्जिद की जमीन को लेकर हुआ विवाद, जब सामने आए दोनों पक्ष तो हुआ यह

जनपद के राठ कस्बा के मुहाल जुगियाना में स्थित मस्जिद की जमीन पर अवैध कब्जे हो लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में विवाद हो गया।

2 min read
Google source verification
Controversy over land of mosque in hindi

हमीरपुर. जनपद के राठ कस्बा के मुहाल जुगियाना में स्थित मस्जिद की जमीन पर अवैध कब्जे हो लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में विवाद हो गया। सूचना पर पहुंचे एसडीएम, सीओ आदि अधिकारियों ने लोगों को समझा बुझा कर फिलहाल मामला शांत करा दिया। विवाद निस्तारण हेतु दोनों पक्षों से स्वामित्व के रकवा सहित कागजात मंगाए गए हैं।

निर्माण कार्य को लेकर दोनों पक्षों में विवाद

जुगियाना मुहाल निवासी रफीक का मकान मस्जिद के पास है। जहां पर बीते दिसम्बर माह में उसने निर्माण कार्य कराया था। मस्जिद कमेटी के सदस्यों ने उक्त जमीन जहां पर निर्माण कार्य कराया गया था। उसे मस्जिद की बताते हुए निर्माण पर आपत्ति की। जबकि रफीक उस जमीन पर अपना स्वामित्व होने का दावा कर रहा था। बुधवार शाम इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद गहरा गया। विवाद की सूचना मिलते ही एसडीएम सुरेश कुमार मिश्रा, सीओ अभिषेक यादव, नगर पालिका के ईओ के.के. मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये।

मौके पर कोई पक्ष कागज प्रस्तुत नहीं कर सका

अधिकारियों ने जब दोनों पक्षों से स्वामित्व के रकवा दर्शाते हुए कागजात मांगे तो मौके पर कोई पक्ष कागज प्रस्तुत नहीं कर सका। जिस पर उक्त अधिकारियों ने दोनों पक्षों को समझा बुझा कर शांत करा दिया। इस सम्बन्ध में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के.के. मिश्रा ने बताया कि दोनों पक्षों से उनके स्वामित्व में आने वाले रकवा के कागजात मंगाये गये हैं। कागजात मिलने पर नाप करा कर मामला हल कर दिया जायेगा।

जमीन के टुकड़े को लेकर है विवाद

फिलहाल दोनों पक्ष शान्त है लोगों का कहना है कि प्लेट मस्जिद से जुड़ा हुआ है बस एक छोटे से जमीन के टुकड़े को लेकर ये सारा विवाद हुआ है कस्बे व मोहल्ले के लोग दोनों पक्षों से बात कर रहे है और बहुत जल्दी इसका समाधान निकल आएगा।