
चक्रवाती तूफान 'तितली' के बाद अब 'लूबन' तूफान ने बढ़ाई लोगों की धड़कनें
हमीरपुर. चक्रवाती तूफान 'तितली' से पूर्वी उत्तर प्रदेश को अब कोई खतरा नहीं हैं लेकिन खतरा अभी भी कम नहीं हुआ है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि चक्रवाती तूफान 'तितली' अभी पूरी तरह से खत्म भी नहीं हो पाया हैं और दूसरा तूफान 'लूबन' सक्रीय होते नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि 'लूबन' तूफान 'तितली' से भी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार लूबन तूफान यमन तट से सक्रिय होते दिख रहा है।
चक्रवाती तूफान 'तितली' पूरी तरह से खत्म से भी नहीं हुआ कि अब 'लूबन' तूफान ने लोगों की धड़कनें बढ़ाना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के लोग भी काफी सहमें हुए हैं कि कहीं यह 'लूबन' तूफान चक्रवाती तूफान 'तितली' से ज्यादा खतरनाक तो नहीं हैं। इसलिए यूपी को लोगों में 'लूबन' तूफान का डर अभी से पैदा है गया हैं।
तेजी के साथ बढ़ रहा 'लूबन' तूफान
मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मौसम वैज्ञानिकों का मानना है हिंद महासागर में एक समान गति से एक साथ दो चक्रवाती तूफानों की सक्रिय हुए थे। जिसमें से उत्तर प्रदेश सहित भारत में अभी तक सिर्फ ‘तितली’ का असर रहा। लेकिन अब दूसरा तूफान लूबन भारतीय तट से लगभग 500 किमी दूर यमन क्षेत्र में मौजूद है जो कि भारत की तरफ आता बहुत तेजी के साथ आता दिख रहा है।
'लूबन' तूफान पर मौसम वैज्ञानिकों की नजर
यह दूसरा तूफान लूबन अन्य राज्यों के साथ उत्तर प्रदेश में भी दस्तक दे सकता है। इसके बावजूद समुद्री क्षेत्र में लूबन की अगले चार दिनों तक सक्रियता को देखते हुए इस पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। कि इस लूबन तूफान कितना खतरनारक है या नहीं। मौसम विभाग उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों को भी सचेत कर रहा है ताकि लोगों को किसी प्रकार की कोई हानि न पहुंचे और सभी लोगों को अभी से सावधान होने की चेतावनी दी जा रही हैं।
Updated on:
12 Oct 2018 04:48 pm
Published on:
12 Oct 2018 04:32 pm
बड़ी खबरें
View Allहमीरपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
