26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में धूमधाम से हुई ‘योगी’ की शादी, दहेज में मिला बुलडोजर

हमीरपुर जिले में ससुर ने अपने दामाद को दहेज में बुलडोजर दिया है। दामाद का नाम योगी है।

less than 1 minute read
Google source verification
buldozer.jpg

यूपी के हमीरपुर जिले में एक शादी हुई है। शादी में पिता ने अपनी बेटी और दामाद को बुलडोजर दिया है। शादी की क्षेत्र में चर्चा है। विदाई के बाद बुलडोजर लेकर जाते बारातियों को देखने के लिए सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए।

हमीरपुर के देवगांव के रहने वाले रिटायर्ड सैनिक परशुराम प्रजापति ने अपनी बेटी नेहा की शादी सौखर गांव के योगेंद्र प्रजापति उर्फ योगी से की है। शादी के दिन परशुराम ने अपनी बेटी को दहेज के रूप में बुलडोजर दिया है। बारात आई तो दहेज के सामान में बुलडोजर देखकर बाराती चौंक गए। दूल्हे योगी को बुल्डोजर मिलने की बात सुनकर आसपास के लोग भी देखने आ गए।

नौकरी नहीं मिलने पर बुलडोजर देगा रोजगार
परशुराम की बेटी नेहा सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही है। परशुराम का कहना है कि अगर वह अपनी बेटी को दहेज में कोई महंगी कार देंगे तो वो या तो घर में खड़ी रहेगी या कभी कभार उपयोग में आ जाएगी। लेकिन अगर उनकी बेटी को नौकरी नहीं मिली तो बुलडोजर से उसे रोजगार जरूर मिलेगा। यही सोचकर उन्होंने अपनी बेटी को दहेज में बुलडोजर दिया है।

यह भी पढ़ें: वीडियो: BJP जिला युवाध्यक्ष की स्कॉर्पियो ने ठेले को रौंदा, डिवाइडर के हो गई पार

शादी में बुलडोजर बना चर्चा का विषय
सुमेरपुर कस्बे के शिव गार्डन में हुई यह शादी समारोह लोगों के बीच काफी चर्चा में है। लोगों का कहना है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी ने दहेज में बुलडोजर दिया है। शादी की रस्मों के बीच ससुर परशुराम ने अपने दामाद को सैकड़ों बारातियों और जनातियों के बीच में बुलडोजर की चाबी सौंपी। शादी में मौजूद लोगों ने इसका वीडियो शेयर किया है।