
हमीरपुर के जल्ला गांव की रहने वाली अनीता अपनी दो बेटियों के साथ घर में सो रही थी। सर्दी के चलते उसने कमरे में हीटर लगाया हुआ था। बुधवार रात को हीटर से कमरे में आग लग गई। जिसमें अनीता, 6 साल की मोहिनी और 3 साल की रोहिणी की जलकर मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, रूम हीटर में शार्ट सर्किट हुआ और तेजी से घर में आग लग गई। पूरा घर आग की चपेट में आ गया। आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
जब तक आग को बुझाया जाता। अनीता और उसकी दोनों बेटियों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
हमीरपुर एसपी सुभम पटेल ने बताया
हमीरपुर एसपी सुभम पटेल ने बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े 10 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि कुरारा थानाक्षेत्र के जल्ला गांव के एक घर में आग लगी है। जिसमें कुछ लोग फंस गए है।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। अभी तक जो बात सामने आई है उसमें यह पता चला है कि हादसा रूम हीटर में शार्ट सर्किट की वजह से हुआ।
Updated on:
12 Jan 2023 08:49 pm
Published on:
12 Jan 2023 08:48 pm
बड़ी खबरें
View Allहमीरपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
