19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रूम हीटर से लगी आग, दो बेटियों के साथ जिंदा जली महिला

हमीरपुर में रूम हीटर में शार्ट सर्किट की वजह से घर में आग लग गई। जिसकी वजह से घर में सो रही महिला और उसकी दो बेटियों की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
djdjdjs.jpg

हमीरपुर के जल्ला गांव की रहने वाली अनीता अपनी दो बेटियों के साथ घर में सो रही थी। सर्दी के चलते उसने कमरे में हीटर लगाया हुआ था। बुधवार रात को हीटर से कमरे में आग लग गई। जिसमें अनीता, 6 साल की मोहिनी और 3 साल की रोहिणी की जलकर मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, रूम हीटर में शार्ट सर्किट हुआ और तेजी से घर में आग लग गई। पूरा घर आग की चपेट में आ गया। आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

जब तक आग को बुझाया जाता। अनीता और उसकी दोनों बेटियों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

हमीरपुर एसपी सुभम पटेल ने बताया
हमीरपुर एसपी सुभम पटेल ने बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े 10 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि कुरारा थानाक्षेत्र के जल्ला गांव के एक घर में आग लगी है। जिसमें कुछ लोग फंस गए है।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। अभी तक जो बात सामने आई है उसमें यह पता चला है कि हादसा रूम हीटर में शार्ट सर्किट की वजह से हुआ।