28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

“चोली के पीछे क्या है” गाने पर डॉक्टरों और स्टाफ नर्स ने लगाए ठुमके, मरीज वार्ड में मनाया न्यू ईयर

हमीरपुर में CHC वार्ड में हॉस्पिटल के स्टाफ ने फिल्मी गाने पर जमकर डांस किया। वीडियो वायरल होने के बाद सीएमओ ने जांच करने के निर्देश दिए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
doctor.jpg

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक सरकारी अस्पताल में पूरे स्टाफ ने साउंड बॉक्स लगाकर डांस किया। मरीज वार्ड में कई घंटों तक न्यू ईयर का सेलिब्रेशन चलता रहा। डॉक्टरों और नर्सों का डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। इसके बाद से जिले के हेल्थ डिपार्टमेंट में हड़कंप मचा हुआ है। CMO ने मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं।

हमीरपुर के राठ कस्बे के सरकारी अस्पताल CHC में पिछले मंगलवार को ही एक कोरोना संक्रमण का नया मामला सामने आया था। इसके बाद भी हॉस्पिटल स्टाफ कोरोना जैसी महामारी को नजरअंदाज करके नया साल मना रहे हैं। वायरल हुई वीडियो में डॉक्टर, स्टाफ नर्स के साथ साथ अस्पताल के दूसरे स्टाफ जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं।

मरीजों के वार्ड में लगे गुब्बारे
नए साल की इस अनोखी पार्टी में आशा बहुएं भी शामिल हुईं। नियमों के अनुसार अस्पताल में मरीजों के वार्ड में पार्टी करने के निर्देश नहीं है। इसके बाद भी यहां के स्टाफ ने वार्ड में गुब्बारे लगाए और धमाल किया, जिससे मरीज भी दंग रह गए। इस मामले को डिपार्टमेंट ने गंभीरता से लिया है।

यह भी पढ़ें: यूपी में पंद्रह जिलों में पड़ी स्कूलों की छुट्टियां, जानिए क्या आपका जिला भी है शामिल

सीएमओ ने दिए कार्रवाई के निर्देश
हमीरपुर के सीएमओ डॉ. रामअवतार ने वीडियो सामने आने के बाद मामले में कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने बताया, “राठ के सीएचसी अधीक्षक से इस पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की गई है। साथ ही फिल्मी गाने पर अस्पताल के वार्ड में डांस करने वालों की सूची तैयार कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है। न्यू ईयर पर अस्पताल के अंदर स्टाफ ने पार्टी की थी, जिसमें स्टाफ ने डांस भी किया है। ये ठीक नहीं है, इसमें ऐक्शन लिया जाएगा।”