
हमीरपुर जिले में एक शराबी शख्स ने अपनी बहन और दो मासूम बच्चों को सिलबट्टे से कुचलकर हत्या कर दिया। हत्या की वारदात को फिल्मी स्टाइल में अंजाम दिया। आरोपी ने तीनों को कमरे में बंद कर के हीटर से जलाकर मार दिया। पुलिस ने तहकीकात करते हुए कलयुगी भाई को हिरासत में ले लिया है।
घटना जिले के कुरारा थाना क्षेत्र जल्ला गांव का है। राजू पाल की पत्नी अनीता और दो पुत्रियों मोहिनी और रोहिणी की 11 जनवरी की देर रात घर के अंदर जली हुई लाशें मिलीं। शुरुआती जांच में रूम हीटर के शॉर्ट सर्किट की वजह से तीनों की मौत की बात सामने आई थी।
मृत महिला के ससुर भगतलाल ने मृतका के भाई रामप्रकाश के ऊपर हत्या का आरोप लगाया था। घटना से पहले राम प्रकाश वहीं मौजूद था। घटना के बाद से वो अचानक से गायब हो गया था। अपने घर बांदा जिले जाते वक्त उसने यहां घर में बाहर से ताला भी लगा हुआ था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ हत्या का खुलासा
मां सहित दो माशूम बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम किया गया। रिपोर्ट आने के बाद यह साफ हो गया है कि अनीता और उसकी दोनों बच्चियों की मौत शॉर्ट सर्किट से लगी आग से नहीं हुई है। तीनों की मौत आग लगने से पहले हो चुकी थी। मृतका के ससुर के आरोपों के बाद पुलिस ने मामले की जांच आगे बढ़ाई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने घटना की सारी बातें बताई।
एसपी ने दी घटना की जानकारी
मामले की जानकारी देते हुए एसपी शुभम पटेल ने कहा, “आरोपी ने कबूला की उसी ने अपनी सगी बहन और दो मासूम भांजियों की सिलबट्टे से कुचलकर हत्या की थी। हत्या को शर्ट सर्किट का रूप देने के लिए घर मे आग लगाकर भाग गया था।”
एसपी ने आगे बताया, “रामप्रकाश अपनी बहन के घर में ही रहता था। वह नशा करने का आदि था। वो हमेसा अपनी बहन से पैसे की मांगता रहता था। घटना के दिन भी उसने बहन से पैसे मांगे थे। बहन ने जब पैसे देने से इंकार कर दिया। तब उसने अपनी बहन और दोनो माशूम भांजियों को मौत के घाट उतार दिया।”
Updated on:
19 Jan 2023 03:32 pm
Published on:
19 Jan 2023 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allहमीरपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
