
हमीरपुर सदर सीट पर उपचुनाव, कुल 476 बूथ और 256 मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी
हमीरपुर. उत्तर प्रदेश की हमीरपुर सदर सीट (Hamirpur Sadar Seat By Election) पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। कुल 476 बूथ (476 Booth) और 256 मतदान स्टेशनों (256 Voting Station) पर वोट डाले जा रहे हैं। दरअसल भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) (बीजेपी) (BJP) के विधायक अशोक कुमार सिंह चंदेल (MLA Ashok Kumar Singh Chandel) को 22 साल पहले 1997 में हुए हत्याकांड के मामले में 19 अप्रैल को इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad Highcourt) ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। उम्र कैद की सजा के बाद उनकी विधायकी भी चली गई। चंदेल की सदस्यता 19 अप्रैल को ही खत्म हो गई थी। इसके बाद यह सीट खाली हुई थी।
मैदान में कुल 9 प्रत्याशी
हमीरपुर उपचुनाव में कुल 9 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें बीजेपी के युवराज सिंह (BJP Yuvraj Singh), कांग्रेस के हर दीपक निषाद (Congress Har Deepak Nishad), एसपी के मनोज कुमार प्रजापति (Samajwadi Party Manoj Kumar Prajapati), बीएसपी के नौशाद अली (BSP Naushad Ali) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के आलम मंसूरी (Bhartiya Communist Party Alam Mansoori) मुख्य रूप से शामिल हैं।
256 मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी
हमीरपुर विधानसभा उप चुनाव (Hamirpur Vidhansabha Upchunav) में कुल 476 बूथ और 256 मतदान केंद्रों पर वोटिंग (By Election Voting) हो रही है। इनमें 37 क्रिटिकल बूथ (37 Critical Booth) चिन्हित किए गए हैं। 52 स्थानों पर वेबकास्टिंग (Webcasting) की व्यवस्था की गई है। सभी बूथों को 4 जोन, 36 सेक्टर और 10 अतिरिक्त स्टैटिक/सेक्टर मजिस्ट्रेट में बांटा गया है। निर्वाचन में कुल मतदाताओं की संख्या 4,01497 है। मतदान के लिए 572 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (Electronic Voting Machine EVM) और 619 वीवीपैट मशीनें (VVPAT Machine) लगाई गई हैं। मतदान को स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए एक सामान्य प्रेक्षक, एक व्यय प्रेक्षक, 36 सेक्टर मजिस्ट्रेट (Sector Magistrate), 4 जोनल मजिस्ट्रेट (Zonal Magistrate) और 35 माइक्रो ऑब्जर्वर (Micro Observer) भी तैनात किए गए हैं। मतदान भयमुक्त माहौल में कराने के लिए पर्याप्त बल तैनात किया गया है।
बाढ़ के लिये किये गए प्रबंध
आपको बता दें कि हमीरपुर के कई इलाके बाढ़ (Flood in Hamirpur) की चपेट में हैं। यमुना (Yamuna River Flood) और बेतवा नदी (Betwa River Flood) में आई बाढ़ के मद्देनजर मतदान प्रभावित न हो और लोग अधिक से अधिक मतदान कर सकें इसके लिए जिला प्रशासन ने प्रत्येक बूथ पर नाव, ट्रैक्टर और मोटरबोट, स्टिमर की व्यवस्था की है। इन साधनों के माध्यम से बाढ़ से प्रभावित होने वाले मतदाताओं को बूथों तक पहुंचाया जाएगा। बाढ़ में डूबे 8 बूथों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है। शिफ्ट किए गए बूथों के मतदाता पहले जैसे बूथ की तरह रहेंगे इसमे कोई बदलाव नहीं किया गया है। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से पैरामिलिट्री फोर्स (Paramilitry Force) की व्यवस्था की गई है। बीजेपी (BJP) इस सीट को जीतने के लिए पूरी कोशिश कर रही है।
Published on:
23 Sept 2019 10:33 am
बड़ी खबरें
View Allहमीरपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
