21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘चेयरमैन और ईओ के घरों की चौकीदारी करते हैं सफाईकर्मी, कैसे होगी सफाई?’

सुमेरपुर नगर पंचायत में लूट मची है।

2 min read
Google source verification

image

Nitin Srivastva

Sep 12, 2016

hamirpur

hamirpur

हमीरपुर. हमीरपुर के सुमेरपुर नगर पंचायत में जबर्दस्त लूट मची है। नगर पंचायत सुमेरपुर में ईओ और नगर पंचायत अध्यक्षा और उसके पति की मिली भगत से थोक अमिलिया वार्ड नम्बर दो भगत सिंह नगर में विकास के कार्यों में जो काम किया गया है। उसमें जम कर लूट घसोट और कमीशन खोरी की गई है। ज्ञात हो कि पिछले चार पांच माह पहले नगर पंचायत द्वारा भगत सिंह नगर बार्ड नम्बर दो में प्राथमिक विधालय से लेकर तपो भूमि सागर रोड तक आरसीसी और नाला निर्माण का कार्य कराया जा रहा था। और ये सीसी एक तरफ बनती गई और दूसरी तरफ उखड़ती गई और सड़क के दोनों ओर जो नाला बनाया जाना था। जिसका इस्टीमेट के हिसाब से पैसा भी आवंटित हुआ।

hamirpur

एक बड़े नाले की रकम से छोटी सी नाली बना दी गई। ये मार्ग थोक अमिलिया जाने का एक मात्र रास्ता है और मुख्य मार्ग ही बनने के एक दो माह बाद उखड़ने और जगह जगह टूटने लगा है। अगर कोई भारी वाहन यहां से निकल जाता है तो सीसी रोड और इंटर लकिंग धसने लगती है और कई जगह धंस भी गई है। जिसकी शिकायत नगर के कई समाज सेवियों ने आला अधिकारीयों से की जिसमें नईम, नीलू धुरिया, रवि कुमार, महेंद्र कुमार सिंह ने जांच कराई। मगर ये जांच भी कमीशन खोरी की भेंट चढ़ गई और ठेकेदार जोर-जोर से छाती पीट कर चिल्लाता रहा कि हम ईओ को पच्चास प्रतिशत कमीशन देते हैं। कोई कुछ नहीं कर सकता है और यह बात वास्तव में सच निकली।

कई बार जांच भी कराई गई मगर कुछ नहीं हुआ। बाद में समाजसेवी हार गये और ठेकेदार जीत गये। मानक के विपरीत निर्माण कार्य कराकर अपना भुगतान भी करा चुके हैं अौर लोग मजबूरी में इसी टूटे फूटे रस्ते से होकर गुजरने को मजबूर हैं। नगर में कहीं भी सफाई नजर नहीं आती। क्योंकि सफाईकर्मी, चेयरमैन और ईओ के घरों की चौकीदारी करते हैं। तो सफाई कब होगी। नीलकंठ धुरिया पूर्व सभासद ने बताया कि जब से ईओ नीतू देवी ने सुमेरपुर का पद भार संभाला है। तब से कमीशन खोरी ज्यादा होने लगी है और सबसे ज्यादा भृष्ट अधिकारी नीतू देवी ही हैं। जब वह सुमेरपुर आयीं थी उनके पास कुछ नहीं था अब उनके पास चार पहिया गाड़ी, करोड़पति हो गयी हैं। वो भी एक साल की नौकरी में, ये सब कहां से आया है। इसकी जांच होनी चाहिए।

hamirpur

चेयर मैन भी अब अरबपति बन गया है जिसके पास एक टूटी सइकिल तक नहीं थी। अब करोड़ों में खेल रहे हैं और दोनों ने मिलकर नगर पंचायत को लूट लिया है। अब शासन को इन दोनों के खिलाफ मजिस्ट्रेट जांच करानी चाहिए। नगर के समाजसेवी इसी जांच के लिए आलाधिकारियों पर दबाव बनाना चाहते हैं और इन दंबग लोगों द्वारा समाजसेवियों को भी डराया धमकाया जा रहा है। जिसके कारण नगर के लोगों में भयंकर रोष व्याप्त है।