
कोतवाली में बवाल करती महिला
Hamirpur Viral Video: यूपी के हमीरपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक विवाहिता अपने प्रेमी से शादी करने के लिए पुलिस के पास पहुंची और कोतवाली में ही बवाल करना शुरू कर दिया। महिला कोतवाली में रखे सामानों को इधर-उधर फेंकने लगी और अपना मोबाइल फोन भी तोड़ दिया।
कोतवाली इलाके का मामला
दरअसल, यह मामला हमीरपुर जिले के कोतवाली इलाके है। यहां बसेला गांव निवासी अनिल शर्मा की पत्नी काजल शर्मा अपनी फरियाद लेकर कोतवाली पहुंची। काजल ने बताया कि 18 फरवरी 2022 को उनकी शादी अनिल से हुई थी। मगर, वह अपने प्रेमी गुड्डू के साथ भी शादी करना चाहती थी। कुछ देर बाद उसने अपना आपा खो दिया और सीओ पीके सिंह के सामने जमकर बवाल करना शुरू कर दिया।
CO ने कही ये बात
कोतवाली में मौजूद दो महिला सिपाहियों ने उसे बड़ी मुश्किल से काबू किया। इस दौरान एक महिला सिपाही नीचे भी गिर गई। महिला सिपाहियों ने किसी तरह उसे पकड़कर केबिन में बैठाया, फिर वह थोड़ा शांत हुई। सीओ पीके सिंह ने कहा कि महिला की इन हरकतें देखकर लगता है कि वह मानसिक रूप से ठीक नही है। उसे मायके और ससुराल पक्ष को सुपुर्द कर दिया गया है। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस का कहना है कि इस महिला को तुरंत इलाज की जरूरत है।
Published on:
30 Mar 2023 03:47 pm
बड़ी खबरें
View Allहमीरपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
