22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hamirpur news: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस ट्रक से टकराई,एक की मौत लगभग 20 घायल

हमीरपुर,महोबा जनपद के सीमा से गुजरने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर आज शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां हादसे में एक मिनी बस मार्ग के किनारे खड़े खराब ट्रक में भिड़ गई है। जिसमे बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि 20 श्रद्धालु गंभीर रूप घायल हो गए हैं।

2 min read
Google source verification
घटना स्थल की फोटो

घटना स्थल की फोटो

बता दे की इस मिनी बस में कई श्रद्धालु सवार थे,जो हाथरस से चित्रकूट और अयोध्या जा दर्शन करने जा रहे थे। ये श्रद्धालु हाथरस,जलेसर और इटावा के रहने वाले हैं। वही मृतक चालक प्रसाद सिंह (35) बंगाली बाबू जनपद हाथरस का रहने वाला था।

रोड के किनारे खड़े ट्रक से टकराई बस

घटना उस वक्त की है। जब मिनी बस रोड के किनारे खड़े एक ट्रक में टकरा गई। ये हादसा आज शनिवार सुबह करीब 6 बजे हुआ है।

घटना होने के बाद स्थल पर मची चीख पुकार

हमीरपुर जनपद के सीमा से निकलने वाले बुण्देलखण्ड एक्सप्रेस वे में उस समय हडकंप मच गया था। जब एक मिनी बस रोड के किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। घटना होते ही घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई।

सूचना के बाद पहुंची पुलिस

वहीं घटना की सूचना स्थानीय खन्ना,मौदहा पुलिस को मिलने के बाद आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वही मृतक चालक के परिजनों को उसकी सूचना दे दी गई है।

घायलों को जिला अस्पताल किया गया रेफर

सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से मौदहा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया था। जहां से सभी घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी काफी संख्या में शामिल हैं।

हादसे में ये लोग हुए घायल

बता दे की सड़क दुर्घटना में जनपद एटा के जलेसर निवासी सोनू वर्मा (35) पुत्र ब्रजेंद्र पाल सिंह, उनकी पत्नी आरती वर्मा (33), बेटी राधिका वर्मा (12), बेटा लव वर्मा (12), रौनक वर्मा (06), इसके अलावा केशव वर्मा (22) पुत्र सुनील वर्मा, उसकी मां संध्या (50), जनपद हाथरस निवासी आकांक्षा (27) पत्नी अंकित वर्मा, उसकी पुत्री माही वर्मा (06), सिकंदरा राऊ हाथरस के संभूनाथ (50) पुत्र विश्वनाथ, उसका पुत्र अमित महेश्वरी (30), अंजली सोनी (22) पुत्री सुनील वर्मा, हाथरस शहर निवासी रनवीर (25) पुत्र पप्पू, निशांत (23) पुत्र मुकेश, रानी वर्मा (42) पत्नी मुकेश वर्मा, मुकेश वर्मा (45) पुत्र हजारीलाल, अंकित वर्मा (29) पुत्र नरेश चंद्र घायल हुए है।

वही इस मामले में थाना प्रभारी खन्ना ने बताया कि मिनी बस ट्रक में भिड़ी थी। इससे गाड़ी के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही चालक आगे था, तो उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके शव को बामुश्किल निकाला गया। मृतक चालक के परिजनों को सूचित किया गया है।