
मिर्जापुर एपिसोड के यूपी के सभी शहरों में लगे पोस्टर, दर्शकों में दिख रहा एक्साइटमेंट
हमीरपुर : गुरमीत सिंह के निर्देशन में बनी मिर्जापुर एपिसोड की 9 वेब सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर अपलोड कर दी गई हैं। मिर्जापुर फुल एपिसोड (Mirzapur Full Episode) में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, विक्रांत मैसी, दिव्येंदु शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई हैं। mirzapur r एपिसोड की सभी सीरीज को लेकर उत्तर प्रदेश के दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही मिर्जापुर एपिसोड के पोस्टर यूपी के सभी शहरों में लगे दिखाई दे रहे हैं।
मिर्जापुर फुल एपिसोड अमेजन प्राइम वीडियो पर क्रमश: अपलोड कर दिए गए हैं। मिर्जापुर ऐपिसोड के बैनर और होर्डिंग भी उत्तर प्रदेश सहित हर राज्य के शहरों में लगे हुए दिखाई दे रहे हैं। मिर्जापुर फुल एपिसोड में पंकज त्रिपाठी ने हमेशा की तरह अपने रोल को शानदार तरीके से निभाया है जो उत्तर प्रदेश के लोगों को बहुत पसन्द आया हैं क्योंकि उनके डायलॉग्स उत्तर प्रदेश के सभी जिले के लोगों को बहुत पसंद आए हैं।
ये हैं Mirzapur Web Series के नाम
Episode 1: Jhandu
Episode 2: Gooda
Episode 3: Wafadar
Episode 4: Virginity
Episode 5: Bhaukal
Episode 6: Barfi
Episode 7: Lions of Mirzapur
Episode 8: Tandav
Episode 9: Yogya
जानिए क्या है कहानी
मिर्जापुर के एपिसोड्स में यूपी में मिर्जापुर के लोकल ड्रग व्यापारी कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी) के हुकूमत की कहानी बताई गई है। कालीन भैया मिर्जापुर में अपना दबदबा बनाए रखना चाहता है। लोग कालीन भैया के खौफ में जी रहे हैं। कालीन भैया अपने बेटे मुन्ना (दिव्येंदु) को मिर्जापुर की जिम्मेदारी संभालने लायक बनाना चाहता हैं लेकिन दो लोकल लड़कों गुड्डू (अली फजल), बबलू (विक्रांत मैसी) के आने के बाद कालीन भैया की बादशाहत पर खतरा मंडराने लगा है। यहीं से शुरू होता है मिर्जापुर में पैंठ जमाने का खूनी खेल।
अली फजल को शो में बॉडी शॉडी दिखाने का पूरा मौका मिला है। उनका किरदार टुकड़ों में लोगों को बहुत ही प्रभावित करता है। मगर कई दृश्यों में उनका अधिक उतावलापन दर्शकों को बोर देता है। हालांकि अली और विक्रांत जब जब साथ दिखे तो दोनों की केमेस्ट्री काफी जंचती हुई नजर आई। गुडुडू की गन और बबलू का दिमाग दोनों मिल कर दर्शकों का मनोरंजन करने में पूरी तरह से कामयाब रहते हैं। वही दिव्येंदू शर्मा ने भी अपनी फिल्मों से इतर अलग तरह का किरदार बहुत ही अच्छे से निभाया है।
पंकज त्रिपाठी ने कालीन के किरदार में गैंगस्टर की भूमिका में ऐसे जंचे हैं, जो बंदूक चलाकर खून खराबा फैलाता है, जिसका पूरे शहर में आतंक मचा हुआ है मगर चेहरे पर कोई शिकन नहीं दिखाई नहीं दे रहा हैं। अब तक उनके निभाए किरदार में उन्हें इस किरदार से अभिनय में और एक्सटेंशन मिलता है। इस शो के सबसे बड़े सरप्राइज पैकेज हैं विक्रांत मेसी, जिन्हें अब तक कई फिल्मों में सेकेंड लीड किरदार अधिक निभाये हैं। इस शो के मेकर्स ने विक्रांत ने चौंकाया है। अब तक बेहद मासूम से दिखने वाले विक्रांत का बाहुबली किरदार प्रभावित करता है।
मिर्जापुर एपीसोड अमेजन प्राइम वीडियो डाउनलोड के लिए खूब सर्च
हमीरपुर से उज्जवल यादव का कहना है कि मिर्जापुर फुल एपीसोड डाउनलोड करके देखने के लिए कई प्रकार वेबसाइटों पर सर्च कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों के रिव्यू भी आने शुरू हो गए हैं। पिछले दिनों सीरीज का ट्रेलर भी लोगों के बीच आया था, जिसमें कालीन भैया के रोल में दिखे और पंकज त्रिपाठी की अदाकारी देखने लायक है।
Updated on:
21 Nov 2018 07:53 pm
Published on:
21 Nov 2018 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allहमीरपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
