
Muslims Offer Namaz for Rain in Hamirpur
देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य या सामान्य से अधिक तापमान बना हुआ है। एक ओर गर्मी ने हाल बेहाल कर रखा है, तो वहीं मॉनसून की बेरुखी से उत्तर प्रदेश में सूखे जैसे हालात हैं। लिहाजा इंदर्देव को खुश करने के लिए हमीरपुर जिले में मुस्लिम समाज के लोगों ने चिलचिलाती धूप में सैकड़ों की संख्या में बारिश के लिए नमाज पढ़ी। नमाज का आयोजन मौदहा कस्बे के रहमानिया ग्राउंड में किया गया। इस दौरान मौलाना ने कहा कि कुदरत को खुश करने के लिए नमाज पढ़ी गई है। जिसमें बारिश के लिए दुआ मांगी गई है। यह नमाज तीन दिन तक लगातार पढ़ी जाएगी।
अच्छी बारिश के लिए पढ़ी नमाज
नमाजियों ने दो वक्त की नमाज पढ़ते हुए अच्छी बारिश के लिए दुआ मांगी। नमाज पढ़ाने वाले मुफ्ती मोहम्मद हातिम ने कहा कि जब हमसे गुनाह हो जाता हैं तो कुदरत हमसे नाराज हो जाती है। उन्हीं गुनाहों की माफी मांगने के लिए जंगलों में जाकर नमाज पढ़ी जाती है। अपने गुनाहों की माफी मांगी जाती है। आज जो नमाज पढ़ी गई है वह लगातार तीन दिन तक पढ़ी जाएगी ताकि कुदरत हमारी गलतियों को माफ करे और अच्छी बारिश हो।
खेती किसानी पर निर्भर है हमीरपुर जिला
हमीरपुर जिला जो खेती किसानी पर आधारित है। वहां बारिश के नाम पर अभी तक सिर्फ बूंदा-बंदी ही हुई है। नदी नाले कुवें पोखर तालाब सब सूख चुके हैं। इंसान तो जैसे तैसे पानी उपलब्ध करा ले रहा है लेकिन जानवरों की आफत आ गई है। जो पानी के लिए दर दर भटकते दिखाई दे रहे हैं। जिसको देख कर किसानों सहित आम आदमी घबराया हुआ है। अपने अपने हिसाब से कुदरत को खुश करने की कोशिश में लगा है
Published on:
14 Jul 2022 04:42 pm
बड़ी खबरें
View Allहमीरपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
