20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंद्रदेव को खुश करने के लिए पढ़ी नमाज़, मॉनसून की बेरुखी से सभी परेशान

एक ओर गर्मी ने हाल बेहाल कर रखा है, तो वहीं मॉनसून की बेरुखी से उत्तर प्रदेश में सूखे जैसे हालात हैं। लिहाजा इंदर्देव को खुश करने के लिए हमीरपुर जिले में मुस्लिम समाज के लोगों ने चिलचिलाती धूप में सैकड़ों की संख्या में बारिश के लिए नमाज पढ़ी।

2 min read
Google source verification
hamirpur_barish.jpg

Muslims Offer Namaz for Rain in Hamirpur

देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य या सामान्य से अधिक तापमान बना हुआ है। एक ओर गर्मी ने हाल बेहाल कर रखा है, तो वहीं मॉनसून की बेरुखी से उत्तर प्रदेश में सूखे जैसे हालात हैं। लिहाजा इंदर्देव को खुश करने के लिए हमीरपुर जिले में मुस्लिम समाज के लोगों ने चिलचिलाती धूप में सैकड़ों की संख्या में बारिश के लिए नमाज पढ़ी। नमाज का आयोजन मौदहा कस्बे के रहमानिया ग्राउंड में किया गया। इस दौरान मौलाना ने कहा कि कुदरत को खुश करने के लिए नमाज पढ़ी गई है। जिसमें बारिश के लिए दुआ मांगी गई है। यह नमाज तीन दिन तक लगातार पढ़ी जाएगी।

अच्छी बारिश के लिए पढ़ी नमाज

नमाजियों ने दो वक्त की नमाज पढ़ते हुए अच्छी बारिश के लिए दुआ मांगी। नमाज पढ़ाने वाले मुफ्ती मोहम्मद हातिम ने कहा कि जब हमसे गुनाह हो जाता हैं तो कुदरत हमसे नाराज हो जाती है। उन्हीं गुनाहों की माफी मांगने के लिए जंगलों में जाकर नमाज पढ़ी जाती है। अपने गुनाहों की माफी मांगी जाती है। आज जो नमाज पढ़ी गई है वह लगातार तीन दिन तक पढ़ी जाएगी ताकि कुदरत हमारी गलतियों को माफ करे और अच्छी बारिश हो।

यह भी पढ़ें - नेताजी के बाद मुझसे बड़ा नेता कौन? अगर अखिलेश मुझे बनाते स्टार प्रचारक तो उपचुनाव में सपा की जीत होगी- शिवपाल सिंह यादव

खेती किसानी पर निर्भर है हमीरपुर जिला

हमीरपुर जिला जो खेती किसानी पर आधारित है। वहां बारिश के नाम पर अभी तक सिर्फ बूंदा-बंदी ही हुई है। नदी नाले कुवें पोखर तालाब सब सूख चुके हैं। इंसान तो जैसे तैसे पानी उपलब्ध करा ले रहा है लेकिन जानवरों की आफत आ गई है। जो पानी के लिए दर दर भटकते दिखाई दे रहे हैं। जिसको देख कर किसानों सहित आम आदमी घबराया हुआ है। अपने अपने हिसाब से कुदरत को खुश करने की कोशिश में लगा है