19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हमीरपुर

नरेश उत्तम ने बताया क्यों नहीं कांग्रेस को किया गठबंधन में शामिल, कहा- सपा-बसपा जीतेगी 80 सीटें

हमीरपुर में आयोजित जनसभा में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जमकर हमला बोला.

Google source verification

हमीरपुर. हमीरपुर में आयोजित जनसभा में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए मंच से नारा लगाया कि भाजपा वाले पहले कहते थे कि सस्ती मोरंग-बालू, महंगा आलू और अब है महंगी मोरंग-बालू, बाबा (योगी) निकला सब से चालू।

ये भी पढ़ें- जेपी नड्डा के 74 सीटों पर जीत के दावे का अखिलेश यादव ने दिया करारा जवाब

80 में से 80 सीटें जीतेगी सपा-बसपा-

इस दौरान उन्होंने मीडिया से मुखाताबित होत हुए सपा व बहुजन समाज पार्टी गठबंधन पर कहा कि अखिलेश यादव और मायावती के गठबंधन में सभी प्रत्याशी विजय प्राप्त करेंगे। सपा-बसपा गठबंधन यूपी में 80 में से 80 सीटें जीतेगा।

ये भी पढ़ें- मायावती ने भतीजे आकाश को बसपा में जिम्मेदारी दिए जाने के सवाल पर कहा – अब तो जरूर…

कांग्रेस को इसलिए नहीं किया गठबंधन में शामिल-

2017 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष राहुुल गांधी और अखिलेश के गठबंधन के कारगर न साबित पर उन्होंने कहा कि इसीलिए उन्हें इस बार गठबंधन में शामिल नहीं किया। मायावती भी इस पर कह चुकी है कि कांग्रेस का वोट ट्रांफर नहीं होता है जब की सपा और बसपा के गठबंधन में दोनों पार्टियां अपना-अपना वोट ट्रांसफर करती हैं और लोकसभा में भी ऐसा ही होगा।

अवैध खनन पर कहा यह-

अन्ना जानवरों पर नरेश उत्तम ने कहा कि पूरे प्रदेश में अन्ना जनवरों से किसानों की फसले बर्बाद हो रही है। सरकार इन गायों व बछड़ों के लिए प्रबंध करना चाहिये। अवैध खनन मामले में घिरी सपा पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकर में भयानक खनन हो रहा है और सड़के ध्वस्त हो रही है। सीबीआई को इसकी भी कार्रवाई करनी चाहिए।