
Hamirpur News : पुलिस ने तोड़ा एटीएम फ्रॉड का नेक्सेस, कई राज्यों में कर चुके हैं जालसाजी, जानिए कैसे गए पकड़े
वही इस पूरे मामले में पुलिस ने बताया की यह गैंग दिल्ली, मुंबई, असम,गुजरात और उत्तरप्रदेश सहित अन्य राज्यों में रह कर एटीएम फ्रॉड कर चुका है।
हमीरपुर जिले की कुरारा थाना पुलिस और स्वाट टीम को यह कामयाबी तब हाथ लगी जब पुलिस देर रात पतारा रोड पर चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी लगभग ढाई बजे रात में पतारा गांव की तरफ दो बाइकों पर छह बाइक सवार आते दिखाई दिए। पुलिस ने जब इन्हें रोकने की कोशिश की तो यह भागने लगे। इसी दौरान बाइक स्लिप हुई और सभी गिर पड़े। पुलिस ने चार अभियुक्तों को पकड़ लिया, जबकि दो चोर अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से भाग निकले है।
वही इस पूरे मामले में हमीरपुर एसपी दीक्षा शर्मा ने खुलासा करते हुए बताया की पकड़े गए अभियुक्तों में से तीन कमल सिंह, महेश निषाद और हरिश्चंद्र जालौन जनपद के रहने वाले हैं। जबकि कपूर निषाद हमीरपुर में कुरारा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। यह सभी उत्तरप्रदेश सहित दिल्ली, मुंबई और अन्य प्रदेश में जाकर एटीएम फ्रॉड करते थे। इन सब ने पब्लिक के साथ साथ कई बैंकों को भी करोड़ों का चूना लगाया है।
ऐसे करते थे फ्राड
जानकारी के लिए बता दे की ये चोर एटीएम से पैसे निकालते समय फ्रॉड करते हुए ट्रांजिक्शन को फेल कर देते थे। और कस्टमर केयर को कॉल करके दोबारा से खाते में पैसे डलवा लेते थे।
हमीरपुर एसपी ने बताया की यह लोग लगभग सभी बैंकों को अब तक करोड़ों का चूना लगा चुके हैं। गुरुवार को इनके पास से 15 एटीएम, कई आधार कार्ड और मोबाइल बरामद हुए हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर इनके साथियों की गिरफ्तारी की कोशिश में लगी है।
Published on:
16 Jun 2023 08:31 am
बड़ी खबरें
View Allहमीरपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
