25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवरात्रि पर्व कल से शुरू, मूर्तियों को दिया जा रहा अंतिम रूप

प्रतिमाओं की खासी मांग को देखते हुए नगर में आधा दर्जन स्थानों पर प्रतिमा निर्माण का कार्य चल रहा है।

2 min read
Google source verification
Navratri festival 2018 Sculptures prepared for durga puja

नवरात्रि पर्व कल से शुरू, मूर्तियों को दिया जा रहा अंतिम रूप

हमीरपुर. राठ शारदीय नवरात्रों पर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में करीब आधा सैकड़ा से अधिक स्थानों पर देवी पण्डालों में प्रतिमाएं स्थापित की जाती हैं। प्रतिमाओं की खासी मांग को देखते हुए नगर में आधा दर्जन स्थानों पर प्रतिमा निर्माण का कार्य चल रहा है। अंतिम समय में मूर्तिकार देवी प्रतिमाओं की साज सज्जा में जुट गए हैं। वहीं विभिन्न स्थानों पर दुर्गा पण्डाल स्थापित करने की तैयारियां चल रहीं हैं।

मूर्तियों को अंतिम रूप देता मूर्तिकार

जनपद के राठ कसबे में दुर्गा महोत्सव हर साल बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। दुर्गा पूजा के लिए कई जगहों पर पण्डाल लगाकर दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना की जाती है। त्योहार नजदीक देख मूर्तिकारों ने मूर्तियां को अंतिम रूप देना भी तेज कर दिया है। कसबे के उरई रोड पर प्रतिमाओं के निर्माण में लगा मूर्तिकार बुधौलियाना मुहल्ला निवासी कामेश प्रजापति बताता है कि वह 13 वर्ष से प्रतिमा निर्माण का कार्य कर रहा है। वह हर साल दुर्गा पूजा के लिए मूर्तियों को तैयार करता है और उसस् लोग मूर्तियों को लेने के लिए आते हैं।

इसके साथ ही बताया कि विभिन्न प्रकार की मिट्टी सहित पटरा, सुतली, पुवाल, कील तथा वाटर कलर से प्रतिमाओं का निर्माण किया जाता है। करीब चार से पांच दिन में एक मूर्ति तैयार कर ली जाती है। मूर्ति की साइज के हिसाब से उसके निर्माण पर खर्च आता है। आदमकद प्रतिमा की न्योछावर करीब चार हजार रूपए मिल जाती है।

मूर्ति निर्माण के बाद सबसे अहम काम होता है सजाना

मूर्ति निर्माण के बाद सबसे अहम काम होता है उन्हें सजा संवार कर तैयार करना। कामेश ने बताया कि माता के श्रंगार का सामान मऊरानीपुर से मंगाया जाता है। आधुनिक युग में लाइटों से जडे़ मुकुट माला का प्रचलन ज्यादा है। मूर्तिकार बड़े ही मनोयोग से मां दुर्गा के विभिन्न रूपों को सजा संवार कर तैयार करता हूं।