हमीरपुर. विकास खंड सरीला के सभाकक्ष में शानिवार को भारी गहमागहमी के बीच सपा मुखिया के करीबी रिश्तेदार व सरीला ब्लॉक प्रमुख नीता सिंह के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर कार्यवाही शुरू हुई। उप जिला मजिस्ट्रेट में
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अविश्वास प्रस्ताव की वोटिंग हुई जिसमें सपा समर्थित ब्लॉक प्रमुख नीता यादव कुर्सी गंवा बैठीं। विपक्ष में 29 मत पड़े। कुल 54 सदस्यों में 30 सदस्योें ने भाग लिया। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख भी मौजूद रहीं।
उपजिलाधिकारी वीर बहादुर यादव की अध्यक्षता में पहले क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक कराई गई। बैठक में मौजूद 30 बीडीसी में अधिकांश सदस्यों द्वारा ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास जताने पर शक्ति परीक्षण की कार्यवाही शुरू कराई गई। दोपहर बाद करीब चार बजे हुई गणना में अविश्वास लाने वाली चंद्रकुमारी के पक्ष में एकतरफा वोटिंग हुई।
अविश्वास के पक्ष में 29 तो वहीं ब्लॉक प्रमुख के पक्ष में 1 वोट पाए गए। जबकि 24 क्षेत्र पंचायत सदस्य बैठक एवं मतदान में उपस्थित ही नहीं हुए। गणना के बाद उप जिला मजिस्ट्रेट ने ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने की घोषणा की।