20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मजदूरी मांगने गई थी महिला, दिहाड़ी देने से पहले मालिक ने किया रेप

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक महिला को मजदूरी के पैसे मांगने के बदले अपनी आबरू गंवानी पड़ी। मालिक ने पैसे देने के बदले उसे अपनी हवस का शिकार बनाया।

less than 1 minute read
Google source verification
hamirpur_woman.jpg

Hamirpur Woman

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक महिला को मजदूरी के पैसे मांगने के बदले अपनी आबरू गंवानी पड़ी। महिला को मजदूरी के लिए चार हजार रुपये लेने थे। जब उसने मालिक से पैसे मांगे तो पैसे देने के बहाने मालिक ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है जहां एक महिला ने घर में मजदूरी की थी। महिला को मकान मालिक ने आधे पैसे दे दिए थे। बाकी बचे पैसे देने के लिए उसने कुछ दिन बाद बुलाया। जब महिला उसके घर गई तो मजदूरी देने के बदले उसने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया और पैसे धमकी देकर वापस भेज दिया। महिला को उसकी मजदूरी के पैसे भी नहीं दिए गए।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पीड़ित महिला ने बताया कि मजदूरी के पैसों से ही उसके घर का खर्चा चलता है। जब उसे पैसों की जरूरत थी, तो वो अपनी मजदूरी मांगने मालिक के घर पहुंची। वहां कोई नहीं था, जिसके बाद उसने बंधक बनाकर जबरन गलत काम किया। महिला ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी घरवालों को दी जिसके बाद राठ कोतवाली में परिजन उसे लेकर पहुंचे। महिला की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया। राठ कोतवाली प्रभारी दिनेश सिंह की मानें तो महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने घटना की जांच की है। आरोपी की पकड़ के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।