लोक निर्माण विभाग के सभी संघों ने भी अभियंताओं का समर्थन करना शुरू कर दिया है। पीडब्लूडी नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ ने लिखित रूप से समर्थन देते हुई एक्सईएन पर तमाम गम्भीर आरोप भी लगाए हैं। एक्सईएन के स्थानांतरण होने तक सभी अवर अभियन्ता आंदोलन जरी रखेगें। बैठक में मुख्य रूप से डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के जिलाध्यक्ष इं. दीपंकर कटियार, हर्षित पटेरिया, हेमन्त नामदेव, अमित कुमार, मुहम्मद कैफ़ी, महेंद्र, सुनील कुमार सविता, पुनीत विश्वकर्मा, शिवराज सिंह, ओमप्रकाश, पुष्पेन्द्र देवेन्द्र, अमित निगम, अंकित, अमर सिंह, रजनी आदि मौके पर मौजूद रहे।