हमीरपुर. मौदहा में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया के कार्यक्रम सम्मेलन में राम मंदिर का मुद्दा छाया रहा। प्रवीण तोगड़िया ने कार्यकर्ताओं को बताया कि हम 21 अक्टूबर को अयोध्या पहुंचकर अपनी मांगों को रखने वाले हैं। तोगड़िया ने इशारे-इशारे में मोदी और बीजेपी के खिलाफ जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी फैजाबाद जाकर भी राम लला के दर्शन नहीं करते हैं और मस्जिद में जाने में लगे हैं। तोगड़िया यहीं नहीं रुके और मोदी को मुस्लिम महिलाओं का वकील बना दिया। हमारे देश के पीएम मुस्लिम महिलाओं के वकील बन गए हैं जो ट्रिपल तलाक और हलाला जैसे मुद्दे पर बात करते हैं। उन्होंने कहा कि जब जीएसटी, ट्रिपल तलाक और दूसरे मामले होते हैं, तो संसद में कानून बनाने की बात कहते हैं। लेकिन राम मंदिर के लिए कोई कानून नहीं बनता।
आडवाणी पर भी निशाना
प्रवीण तोगड़िया ने बीजेपी के सीनियर लीडर लाल कृष्ण आडवाणी को भी नहीं बख्शा। उन्होंने कहा कि अगर मामले पर संसद में कानून नहीं बना तो आडवाणी जी को संसद से अयोध्या तक रथ यात्रा निकालनी चाहिए थी, सोमनाथ से नहीं। बीजेपी सत्ता के मद में मदहोश होकर भगवान राम और गाय माता को भूल गई है। आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। प्रवीण तोगड़िया ने बताया कि हम आगामी 21अक्टूबर को अयोध्या कूच करेंगे।