16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षक बना जल्लाद, झगड़ा करने पर छात्र का तोड़ा हाथ

सुमेरपुर ब्लाक के कलौलिटीर गांव के प्राइमरी स्कूल का है। स्कूल में गांव निवासी ओमप्रकाश का पुत्र कुनाल 9 कक्षा 4 में पड़ता है। सोमवार को स्कूल खुला कुनाल का अपने ही साथी गोरे से विवाद हो गया। दोनों ने एक दुसरे से मारपीट की गोरे की ज्यादा चोटें आ गई।

2 min read
Google source verification

image

Akansha Singh

Sep 06, 2016

hamirpur

hamirpur

हमीरपुर। सदर कोतवाली के अंतर्गत एक बड़ा मामला सामने आया है। शिक्षक दिवस के दिन एक अध्यापक जल्लाद बन गया। छात्रों के आपसी झगड़े को निपाटने की कोशिश में उसने कक्षा 4 के छात्र की डंडे से पिटाई कर दी है जिससे छात्र का बयां हाथ टूट गया। इस घटना के काफी देर तक वह छात्र स्कूल में ही तड़पता रहा। खेत में काम कर रही मां को सूचना मिली तो वो दौड़ी दौड़ी स्कूल पहुंची। जहां उसके साथ अध्यापक ने अभद्रता का बर्ताव भी किया। घायल छात्र को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां हाथ टूटने की पुष्टि हुई है। घटना के मामले में पुलिस चौकी इंचार्ज अनिल यादव मुताबिक पीड़ित छात्र की मां और शिक्षक के बीच राजीनामा हो गया है।


मामला सुमेरपुर ब्लाक के कलौलिटीर गांव के प्राइमरी स्कूल का है। स्कूल में गांव निवासी ओमप्रकाश का पुत्र कुनाल 9 कक्षा 4 में पड़ता है। सोमवार को स्कूल खुला कुनाल का अपने ही साथी गोरे से विवाद हो गया। दोनों ने एक दुसरे से मारपीट की गोरे की ज्यादा चोटें आ गई। तो उसने शिकायत स्कूल के सहायक अध्यापक से कर दी। इस शिकायत से अध्यापक अपना आपा खो बैठा। आरोप है की उसने कुनाल को पकड़ के डंडे से बेरहमी से पीट दिया। पिटाई से कुनाल के बांय हाथ में गंभीर चोट आई और वह विद्यालय परिसर ही गिर पड़ा। कुनाल को पीटने के बाद अध्यापक तो अपने काम में लग गया। लेकिन कुनाल परिसर में ही तड़पता रहा।


मामले की जांच के आदेश खंड शिक्षा अधिकारी सुमेरपुर की दी गई है। अभी तक जो जानकारी मिली है। उसके मुताबिक छात्र के गिरने की वजह से हाथ में चोट आई है। लेकिन कारण कु हह भी हो अध्यापक की नैतिक जिम्मेदारी बनती थी की उसे छात्र को तत्काल अस्पताल ले जाना चाहिए था। कल तक जांच रिपोर्ट आ जायगी। अध्यापक की पिटाई से यदि चोट आई है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाही की जायगी।

ये भी पढ़ें

image