हमीरपुर। सदर कोतवाली के अंतर्गत एक बड़ा मामला सामने आया है। शिक्षक दिवस के दिन एक अध्यापक जल्लाद बन गया। छात्रों के आपसी झगड़े को निपाटने की कोशिश में उसने कक्षा 4 के छात्र की डंडे से पिटाई कर दी है जिससे छात्र का बयां हाथ टूट गया। इस घटना के काफी देर तक वह छात्र स्कूल में ही तड़पता रहा। खेत में काम कर रही मां को सूचना मिली तो वो दौड़ी दौड़ी स्कूल पहुंची। जहां उसके साथ अध्यापक ने अभद्रता का बर्ताव भी किया। घायल छात्र को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां हाथ टूटने की पुष्टि हुई है। घटना के मामले में पुलिस चौकी इंचार्ज अनिल यादव मुताबिक पीड़ित छात्र की मां और शिक्षक के बीच राजीनामा हो गया है।