हमीरपुर. किलर लेन के नाम से जाना जाने वाला नेशनल हाइवे आज फिर तीन लोगों की मौतों का गवाह बन गया। फैक्ट्री एरिया में ढाबे से खाना खा कर निकले मारुति सवार चार लोगों को एक अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रक की टक्कर से गार गेंद की उछलकर कई फीट दूर खेतों में जा गिरी। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सदर अस्पताल और तीनों मृतकों के शव पोस्मार्टम के लिये भिजवाया। घायल युवक की गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे कानपुर के लिये रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक, मारुति कार सवार तीन लोग जालौन जिले के और एक युवक हमीरपुर का निवासी था।