हमीरपुर. स्कूल से छुट्टी होने पर बच्चे गुजरे रास्ते से तो पड़ोसियों को बताया कि घर से धुंआ उठ रहा है। पड़ोसियों ने दीवार फांद कर देखा तो तीनों लोग धूं-धूं कर कर जल रहे थे। मामला जनपद हमीरपुर के राठ कोतवाली के अंतर्गत आने वाले ग्राम मबई का है, जहां पर अज्ञात कारणों के चलते एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों समेत केरोसिन का तेल छिड़ककर खुद को लगा ली जिससे तीनों की दर्दनाक मौत हो गई।
ये भी पढ़ें – जब प्रेमिका के प्यार में नहीं हो पाया सफल तो प्रेमी ने खुद को मारी गोली, मचा हड़कम्प
जानें पूरा मामला
जिले के ग्राम मबई में उस समय दहशत का माहौल बन गया जब स्कूल से छुट्टी होने पर बच्चे जिस रास्ते से गुजर रही थे। वहां एक मकान से उठते धुऐं को देखकर लोगों से बताया कि लोगों ने दीवार को तोड़कर घर में प्रवेश किया तो अंदर का दृश्य देख कर हक्के बक्के रह गए। लोगों ने आनन-फानन में परिजनों को सूचना दी और तीनों व्यक्तियों को राठ स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां पर डॉक्टर ने मां को मृत घोषित कर दिया। जबकि दोनों बच्चों को उरई के लिए रेफर कर दिया जहां पर इलाज के दौरान उनकी भी दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना पाकर राठ कोतवाली से भारी पुलिस फोर्स धरना स्थल पर पहुंच गया। कोतवाल मनोज कुमार शुक्ला के साथ उप जिला अधिकारी सुरेश कुमार पाल, क्षेत्र अधिकारी शुभ सूचित भी घटना पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। जिस समय महिला ने खुद को आग लगाई, महिला का पति राठ में सब्जी लेने गया था, जबकि सास और ससुर खेत पर थे। घर पर घटना के वक्त कोई भी मौजूद नहीं था। मौत के बाद पुलिस ने सभी मृतकों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी ऐसा पुलिस का कहना है।