
Zero Movie यूपी के लोगों को आई बेहद पसन्द, नहीं मिल रही सिनेमा घर की टिकट
हमीरपुर. 21 दिसम्बर को रिलीज हुई जीरो (Zero Movie) झांसी, कानपुर, लखनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश के दर्शक देखने के लिए बहुत उताबले हो रहे हैं। झांसी के सिनेमा घर में जीरो मूवी देखने के लिए जा रहे दर्शकों ने बताया है कि जीरो मूवी के टिकट लेना बहुत ही मश्किल हो रहा है। कुछ सिनेमा घर तो हाउस फुल चल रहे हैं। जिससे कुछ लोग आज यह मूवी देख ही नहीं पाएंगे।
शाहरुख खान ने इस अंदाज में मारा डायलॉग
रिलीज हुए 'इश्कबाजी' सॉन्ग में कैटरीना कैफ शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को किस करती हुई दिखीं तो शाहरुख खान अपने अंदाज में डायलॉग मारते हुए बोले 'ओए दुनिया वालों तुमने लाइफ में मेरी कभी इज्जत नहीं की, ये देखे बौना जा रहा है, ये देखो बौना आ रहा है। आज उसी बौने को बबीता कुमारी ने होंठों पर चूम लिया है।
zero movie झांसी में मचाया जमकर धमाल
लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि जो लोग जीरो मूवी का पहला शो देख चुके हैं उन लोगों ने बताया है कि मूवी बहुत अच्छी है इसके साथ ही कुछ लोगों ने जीरों मूवी को बहुत ही बकवास बताया है। जीरो मूवी ने हमीरपुर सहित झांसी में तो ऐसा धमाल मचाया है कि अगले 2 से 3 दिनों तक टिकट मिलना मुश्किल हो सकता है। इसलिए इस फिल्म को देखने के लिए लोगों ने एडवांस बुकिंग भी करानी शुरू कर दी है।
ये गाना गुनगुनाने पर मजबूर हो जाएंगे लोग
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और सलमान खान (Salman Khan) के साथ साल का चार्टबस्टर 'इश्कबाजी' रिलीज करने के बाद, अब 'जीरो मूवी का दूसरा सॉन्ग हुस्न परचम रिलीज हाने के बाद यूपी के लोगों के दिलों में जमकर धमाल मचा रहा है। इसमें कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का डांसिंग अंदाज लोगों लोगों को काफी पसन्द आया है। कैटरीना कैफ इस गाने में सुपरस्टार बबीता कुमारी के रूप में दिखाई दे रही हैं। कैटरीना कैफ ने जैसा डांस किया है, उसे देखने के बाद आप भी 'हुस्न परचम' का सॉन्ग गुनगुनाने पर मजबूर हो जाएंगे।
लोगों ने Zero Movie Full Download HD सर्च करना किया शुरू
हमीरपुर जिले के लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने तो अपने मोबाइल में Zero Movie Full Download HD में करने के लिए सर्च करना शुरू कर दिया है। लोग जब सिनेमा घर में मूवी नहीं देख पा रहे हैं। तो वह मोबाइल पर ही जीरो मूवी डाउनलोड करके या फिर ऑनलाइन देखने की कोशिश में लगे हुए हैं।
Updated on:
29 Dec 2018 03:10 pm
Published on:
21 Dec 2018 03:58 pm
बड़ी खबरें
View Allहमीरपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
