
राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के गोगामेडी थाना क्षेत्र में सवा महीने पहले हुई हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हनुमानगढ़ के पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि सरदारगढ़िया गांव में आठ मार्च को देर रात घर में घुसकर दलबीर सिंह जाट (56) की हत्या और उसके पुत्र संजय जाट (30) की हत्या का प्रयास करने के आरोप में बजरंग जाट निवासी गांव गांधीबड़ी थाना भिरानी को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस मामले की गहन जांच के बाद पुलिस ने आरोपी की शिनाख्त कर ली थी। अली ने बताया कि पुलिस गोपनीय तरीके से आरोपी बजरंग जाट की तलाश कर रही थी। जैसे ही उसके सूरतगढ़ इलाके की एक ढाणी में छुपे होने का पता चला, पुलिस दल ने थोड़ी मशक्कत के बाद उसे पकड़ लिया।
यह वीडियो भी देखें
उन्होंने बताया कि पूछताछ में बजरंग जाट ने बताया कि वह संजय जाट को मारना चाहता था, लेकिन गलती से रात में घर के आंगन में टीनशेड के नीचे सो रहे उसके पिता दलबीर सिंह पर उसने कुल्हाड़ी का वार कर दिया। गलती का पता चलने पर उसने कमरे में सो रहे संजय जाट पर भी वार किया, लेकिन वह बच गया। बजरंग जाट को शक था कि उसकी पत्नी के संजय जाट से अवैध संबंध हैं।
Published on:
18 Apr 2025 06:33 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
