28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमानगढ़

विधानसभा चुनाव के बाद बार संघ हनुमानगढ़ में भी बदलाव की बयार

विधानसभा चुनाव में हनुमानगढ़ सीट हुए परिवर्तन के बाद बार संघ हनुमानगढ़ के चुनाव में भी बदलाव का दौर जारी रहा। विस चुनाव की तरह बार संघ चुनाव में भी पुराने की बजाय नए चेहरे पर भरोसा जताया गया।

Google source verification

बार संघ चुनाव में भी जताया नए पर भरोसा
– विधानसभा चुनाव के बाद बार संघ हनुमानगढ़ में भी बदलाव की बयार
– निवर्तमान अध्यक्ष जितेन्द्र सारस्वत को हराकर नरेन्द्र माली पहली बार बने अध्यक्ष
हनुमानगढ़. विधानसभा चुनाव में हनुमानगढ़ सीट हुए परिवर्तन के बाद बार संघ हनुमानगढ़ के चुनाव में भी बदलाव का दौर जारी रहा। विस चुनाव की तरह बार संघ चुनाव में भी पुराने की बजाय नए चेहरे पर भरोसा जताया गया। इसके चलते कई दफा अध्यक्ष की कुर्सी संभाल चुके निवर्तमान अध्यक्ष जितेन्द्र सारस्वत को हराकर नरेन्द्र माली पहली बार अध्यक्ष बने।
वहीं सचिव पद पर राहुल बिस्सा तथा उपाध्यक्ष पद पर भूपेन्द्र सिंह निर्वाचित हुए। इससे पहले शुक्रवार सुबह नौ बजे से मतदान शुरू हुआ। इसके चलते न्यायालय परिसर में दिन-भर गहमागहमी रही। अधिवक्ताओं के अलावा शहर के प्रबुद्ध लोग भी न्यायालय परिसर में चुनाव पर चर्चा करते दिखे। मतदान के बाद मतगणना कर परिणाम जारी कर दिया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कैलाश कुमार धामू ने बताया कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सचिव पद के लिए चुनाव करवाए गए। कुल 524 वोट थे। इनमें से 497 अधिवक्ताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक मतदान हुआ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कैलाश कुमार धामू, निर्वाचन अधिकारी नरेश पारीक, सुरेन्द्र सहारण व सिद्धार्थ स्वामी की देखरेख में मतदान हुआ तथा इसके बाद मतगणना कर चुनाव परिणाम जारी किया गया। मतदान के दौरान एडवोकेट अनुज डोडा, पूर्व अध्यक्ष प्रद्युम्न परमार, हनीष ग्रोवर, पवन श्रीवास्तव, दिलीप रोहिला, सुनील परिहार, जयपाल झोरड़ आदि मौजूद रहे।
किसको कितने वोट
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कैलाश कुमार धामू ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए जितेन्द्र सारस्वत व नरेन्द्रसिंह माली मैदान में थे। इसमें जितेन्द्र सारस्वत को 191 व नरेन्द्र माली को 305 मत प्राप्त हुए। इस तरह 114 वोटों से नरेन्द्र माली विजयी हुए। उपाध्यक्ष पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबला था। इसमें भूपेन्द्र सिंह ने 230 वोट लेकर 99 मतों से बाजी मारी। निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रतीक मिड्ढ़ा को 131 तथा लालचंद देवर्थ को 128 वोट मिले। सचिव पद पर राहुल बिस्सा ने 80 वोटों से जीत हासिल की। राहुल बिस्सा ने 240 वोट व निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रकाश रोझ ने 160 वोट प्राप्त किए। जबकि मनोज अरोड़ा 93 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कोषाध्यक्ष व पुस्तकालय अध्यक्ष के पद पर पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो गया था। कोषाध्यक्ष पद पर मोहित सिंह ऐरन व पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर संदीपसिंह रघुवंशी निर्विरोध निर्वाचित हुए थे।