8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

हनुमानगढ़ में सरकारी स्कूल में विदाई पार्टी में शराब पिलाने के मामले में तीन शिक्षक एपीओ

हनुमानगढ़ जिले की भादरा तहसील क्षेत्र के गांव भाडी में कक्षा बारह की विदाई पार्टी में छात्र-छात्राओं को कोल्ड ड्रिंक में शराब पिलाने के मामले की जांच को लेकर शिक्षा विभाग की टीम बुधवार को विद्यालय पहुंची।

less than 1 minute read
Google source verification
hanumanghard.jpg

हनुमानगढ़ जिले की भादरा तहसील क्षेत्र के गांव भाडी में कक्षा बारह की विदाई पार्टी में छात्र-छात्राओं को कोल्ड ड्रिंक में शराब पिलाने के मामले की जांच को लेकर शिक्षा विभाग की टीम बुधवार को विद्यालय पहुंची। शिक्षा विभाग ने प्रारंभिक जांच के बाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भाडी के शिक्षक भानीराम, देवीलाल, शिक्षिका सीमा को एपीओ करते हुए ब्लॉक शिक्षा कार्यालय में उपस्थिति देने के आदेश जारी किए हैं।

जांच दल में अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जैनेन्द्र खन्ना, अजीतपुरा के प्रधानाचार्य च्यानणमल भार्गव, शिक्षिका प्रमीला स्वामी डोभी, सुरेन्द्र बेनीवाल रासलाना, प्रवीण कुमार मुन्दडिय़ाबड़ा सम्मलित रहे। विद्यालय में जांच टीम के पहुंचने पर ग्रामीण भी भारी संख्या में विद्यालय में पहुंच गए। शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर पुलिस टीम भी पहुंची। जांच दल ने ग्रामीणों की सुनवाई करते हुए निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।

एपीओ की कार्यवाही के बाद ग्रामीण संतुष्ट नजर आए। विद्यालय की तालाबंदी करने का निर्णय निरस्त कर दिया। ज्ञातव्य रहे कि गांव भाडी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 26 फरवरी 2024 को कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं की आयोजित विदाई पार्टी में कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर पिलाने की घटना सामने आई।

इसको लेकर ग्रामीण मंगलवार को भारी संख्या में विद्यालय पहुंचे व अधिकारियों को सूचित करते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामानुज भारद्वाज ने बुधवार सुबह घटना की जांच करने के लिए ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए जांच टीम का गठन किया था। इसके बाद बुधवार को तीन शिक्षकों को एपीओ करने करने की कार्रवाई की गई। इसके बाद ग्रामीणों ने एक बारगी तालाबंदी का निर्णय टाल दिया है।