28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमानगढ़

बड़ी खबर…कार्यपालक मजिस्ट्रेट की जीप लेकर देर रात दो महिलाएं पहुंची पेट्रोल पंप, की बदसलूकी , कार्यपालक मजिस्ट्रेट को नोटिस

https://www.patrika.com/hanumangarh-news हनुमानगढ़. जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर तीस अक्टूबर से छह नवम्बर तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी। इसे लेकर निर्वाचन विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। इस बीच जिले की पीलीबंगा-गोलूवाला क्षेत्र में अलग वाकया सामने आ गया।  

Google source verification

चुनाव को लेकर बड़ी खबर…कार्यपालक मजिस्ट्रेट की जीप लेकर देर रात दो महिलाएं पहुंची पेट्रोल पंप पर, सेल्समैन से की बदसलूकी , निर्वाचन अधिकारी ने कार्यपालक मजिस्ट्रेट को दिया नोटिस जारी

-30 अक्टूबर से छह नवम्बर तक चलेगी नामांकन प्रक्रिया

हनुमानगढ़. जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर तीस अक्टूबर से छह नवम्बर तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी। इसे लेकर निर्वाचन विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। इस बीच जिले की पीलीबंगा-गोलूवाला क्षेत्र में अलग वाकया सामने आ गया। उक्त क्षेत्र में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न करवाने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित गतिविधियों पर नजर रखने को लेकर कार्यपालक मजिस्ट्रेट भले ही नियुक्त कर दिए गए हो। लेकिन नियुक्त किए गए मजिस्ट्रेट द्वारा जहां ड्यूटी से नदारद रहकर चुनाव आयोग के अधिकारियों की आंखों में धूल झोंकी जा रही है वहीं सरकारी खर्चे से चल रही कार्यपालक मजिस्ट्रेट की जीप का दुरूपयोग हो रहा है। मामला गोलूवाला क्षेत्र का है। शनिवार देर रात्रि को दो महिलाओं के अनुबंधित वाहन में घूमने व पेट्रोल पंप सेल्समैन के साथ बदतमीजी कर उन पर धौंस जमाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले की गंभीरता को लेकर निर्वाचन अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट संजना जोशी ने एफएसटी के कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। गोलूवाला स्थित पेट्रोल पंप संचालक रंजीत सिद्धू के अनुसार बीती रात्रि करीब 11 बजे पेट्रोल पंप पर एक गाड़ी लेकर कुछ कर्मचारी पहुंचे। जिनमें दो महिलाएं और दो पुलिस कर्मी भी थे। जीप सवार एक पुलिस कर्मी ने गाड़ी में डीजल डालने की बात कही। इस पर सेल्समैन तेल डालने लगा और बोला की समय पर तेल डलवाना चाहिए। इस पर पुलिस कर्मी और महिलाओं ने बदसूलकी की। गाड़ी में सवार दो महिलाओं ने अपने को चुनाव ऑफिसर बताया। इस दौरान उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा जारी पर्ची से पेट्रोल डलवाया। पेट्रोल पंप संचालक ने बताया कि इसकी जानकारी सुबह उन्हें मिली तो उन्होंने चुनाव कार्यालय में पीलीबंगा में फोन कर रात को हुए घटनाक्रम की जानकारी दी। इस दौरान उन्हें किसी भी महिला अधिकारी को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त नहीं करने के बारे में बताया गया। निर्वाचन अधिकारी संजना जोशी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसटी कार्यपालक मजिस्ट्रेट को नोटिस धमाकर एक दिवस में जवाब मांगा गया है। जवाब मिलने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।