
28 लाख की मशीन खरीदी, उद्घाटन भी करवाया, अब फांक रही धूल
28 लाख की मशीन खरीदी, उद्घाटन भी करवाया, अब फांक रही धूल
- चिकित्सा विभाग ने नहीं लगाया रेडियोलोजिस्ट
- 28 लाख की सोनोग्राफी मशीन नहीं आ रही काम
हनुमानगढ़. जिला अस्पताल प्रशासन ने 28 लाख रुपए की मशीन खरीदी और इसका विधिवत उद्घाटन भी करवाया। लेकिन रेडियोलोजिस्ट नहीं होने के कारण मशीन धूल फांक रही है। चिकित्सा विभाग ने अभी तक जिला अस्पताल में रेडियोलोजिस्ट को नहीं लगाया है। इसकी वजह से आमजन को सोनोग्राफी योजना का लाभ भी नहीं मिल पा रहा। गौरतलब है कि दिसंबर 2020 में सोनोग्राफी मशीन का उद्घाटन करवाया था। इसके बाद मशीन के रजिस्ट्रशन के करवाई हुई। इस बीच चिकित्सा विभाग ने रेडियोलोजिस्ट का तबादला कर दिया। तब से लेकर आज तक राज्य सरकार जिला अस्पताल में रेडियोलोजिस्ट को नहीं लगा पाई। उधर, रेडियोलोजिस्ट नहीं होने के कारण अस्पताल प्रशासन ने कमरे पर ताला लटका दिया। वर्तमान में पुरानी सोनोग्राफी मशीन से केवल गर्भवती की जांच की जा रही है।
डीएमएफटी से खरीदी थी मशीन
2020 में स्वास्थ्य विभाग ने रेडियोलोजिस्ट डॉ. विवेक को जिला अस्पताल लगाया था। इसके चलते अस्पताल प्रशासन ने सभी तरह के रोगियों की सोनोग्राफी जांच की सुविधा शुरू कराने का निर्णय लेते हुए डीएमएफटी फंड से सोनोग्राफी मशीन खरीदने की कार्यवाही की थी। आनन-फानन में सोनोग्राफी मशीन की संचालन की कार्यवाही पूरी करने से पहले उद्घाटन तक करवा दिया गया था। इसके बाद मशीन की संचालन की प्रक्रिया जैसे ही पूरी हुई तो स्वास्थ्य विभाग ने रेडियोलोजिस्ट डॉ. विवेक का तबादला चूरू कर दिया था। इसकी वजह से सभी रोगियों की सोनोग्राफी जांच की सुविधा शुरू होने से पहले ही ठप हो गई।
दरें भी तय हो चुकी थी
मशीन की कागजी प्रक्रिया के बाद जिला अस्पताल प्रशासन नई सोनोग्राफी मशीन से जांच कराने के लिए दरें भी तय की। गर्दन, थायराइयड, ब्रेस्ट, एग्जीला, स्क्रोटम आदि की जांच के लिए 150 रुपए निर्धारित हैं।
यूएसजी कलर डोपलर के लिए 600 रुपए व ईकोकार्डियोग्राफी के लिए 550 रुपए हैं। जबकि रोगी के पेट की सामान्य सोनोग्राफी निशुल्क तय किया था।
वर्तमान में यह सुविधा
जिला अस्पताल में दो रेडियोलोजिस्ट है और वर्तमान में एमसीएच यूनिट में एक ही सोनोग्राफी मशीन का संचालन किया जा रहा है। इस मशीन से केवल जेएसएसवाई योजना के तहत गर्भवती की ही जांच की सुविधा है। ओपीडी समय में प्रतिदिन 25 से 30 जनों की ही जांच हो पाती है। दूसरे रेडियोलोजिस्ट का अभी तक रजिस्ट्रशन नहीं होने से नियमों के तहत जांच रिपोर्ट जारी नहीं कर सकते।
Published on:
12 Feb 2022 10:16 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
