
हनुमानगढ़। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में रविवार तड़के यात्रियों से भरी बस में आग लग गई। कुछ ही देर में पूरी बस जलकर राख हो गई। इस हादसे में यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के मुताबिक विजय कंपनी की बस आगरा से श्रीगंगानगर आ रही थी। जब बस भादरा बस स्टैंड जा रही थी, तभी रविवार सुबह 3.20 बजे वरदान अस्पताल के सामने बस में अचानक धमाका हो गया।
तेज धमाके की आवाज से यात्रियों की नींद खुल गई और बुरी तरह घबरा गए। इसी दौरान ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को रोक दिया और सभी यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतारा।
कुछ ही देर में बस से आग की चिंगारी निकले लगी और फिर धधक-धधक कर बस जल लगी। ड्राइवर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। सूचना मिलते ही नगरपालिका से अग्निशमन वाहन भी मौके पर आ गया। दकमल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बस में आग लगने से डिग्गी में रखा सामान जलकर राख हो गया। वहीं, आग से सड़क किनारे लगे खोखे को भी नुकसान पहुंचा है। हालांकि, गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
हादसे के बाद कुछ यात्री अपने-अपने गंतव्य की ओर चले गए। लेकिन, सुबह तक भी कई यात्री मौजूद रहे। जिनका कहना था कि सामान तो जलकर राख हो गया। लेकिन, अच्छी बात ये है कि हमारी जान बच गई।
Updated on:
29 Dec 2024 05:09 pm
Published on:
29 Dec 2024 09:04 am
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
