scriptCame from Chittorgarh to Hanumangarh to supply opium, police caught hi | चितौडगढ़़ से हनुमानगढ़ आया अफीम की सप्लाई देने, पुलिस ने दबोचा | Patrika News

चितौडगढ़़ से हनुमानगढ़ आया अफीम की सप्लाई देने, पुलिस ने दबोचा

locationहनुमानगढ़Published: Nov 15, 2023 06:26:06 pm

Submitted by:

adrish khan

चितौडगढ़़ से हनुमानगढ़ अफीम की सप्लाई देने आए एक जने को टाउन थाना पुलिस ने बुधवार को दबोच लिया। उसके कब्जे से दो किलोग्राम अफीम बरामद की गई।

चितौडगढ़़ से हनुमानगढ़ आया अफीम की सप्लाई देने, पुलिस ने दबोचा
चितौडगढ़़ से हनुमानगढ़ आया अफीम की सप्लाई देने, पुलिस ने दबोचा
चितौडगढ़़ से हनुमानगढ़ आया अफीम की सप्लाई देने, पुलिस ने दबोचा
- टाउन पुलिस ने दो किलोग्राम अफीम जब्त की
हनुमानगढ़. चितौडगढ़़ से हनुमानगढ़ अफीम की सप्लाई देने आए एक जने को टाउन थाना पुलिस ने बुधवार को दबोच लिया। उसके कब्जे से दो किलोग्राम अफीम बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जंक्शन थाना प्रभारी विष्णु खत्री को मामले की जांच सौंपी गई है।
टाउन थाना प्रभारी वेदपाल श्योराण ने बताया कि थाने की टीम ने शेरगढ़ चौकी क्षेत्र से सुरेश बैरवा निवासी चितौडगढ़़ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो किलोग्राम अफीम जब्त की। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी युवक को हनुमानगढ़ में अफीम की सप्लाई देनी थी। मगर उससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को किसे सप्लाई देनी थी, उसने कहां से अफीम खरीद आदि बिन्दुओं की जांच कर आगामी कार्यवाही की जाएगी।
कापा जब्त, एक जना गिरफ्तार
हनुमानगढ़. जंक्शन पुलिस ने एक युवक के कब्जे से कापा जब्त कर उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार मंगलवार शाम गश्त के दौरान चक दो केएनजे में जोहड़ के पास से चरणदीप सिंह उर्फ अमन (18) पुत्र जसवीर सिंह निवासी वार्ड आठ, चक दो केएनजे को कापे सहित गिरफ्तार किया गया।
शटर तोडऩे का प्रयास, मारपीट में प्रौढ़ घायल
हनुमानगढ़. शराब ठेके का शटर तोडऩे के प्रयास एवं मारपीट कर प्रौढ़ को घायल करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सदर थाने में अज्ञात जनों पर मामला दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार कालू सिंह पुत्र शेरसिंह राजपूत निवासी वार्ड दो, गांव धोलीपाल ने रिपोर्ट दी कि वह गांव धोलीपाल के शराब ठेका में जीप चालक है। सोमवार रात ठेका बंद कर वह और सेल्समैन सार्दुल सिंह पास के कमरे में सो गए। रात्रि करीब 12 बजे तीन अज्ञात व्यक्ति कार लेकर आए तथ ठेके का शटर तोडऩे का प्रयास किया। आवाज सुनकर जब वे बाहर आए तो तीनों अज्ञात व्यक्तियों ने उन पर लाठी आदि से हमला कर दिया। शोर मचाया तो तीनों अज्ञात जने कार लेकर भाग गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.