scriptहाइवे पर टकराई कार व जीप, एक की मौत, 13 घायल | Car and jeep collided on highway, one killed, 13 injured in Hanumangar | Patrika News

हाइवे पर टकराई कार व जीप, एक की मौत, 13 घायल

locationहनुमानगढ़Published: Nov 22, 2020 10:27:47 pm

Submitted by:

adrish khan

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. मेगा हाइवे पर रविवार रात कार व जीप की भिड़ंत में एक महिला की मौत हो गई। जबकि दोनों वाहनों में सवार 13 जने घायल हो गए। उनको राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। उनमें से दो जनों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

हाइवे पर टकराई कार व जीप, एक की मौत, 13 घायल

हाइवे पर टकराई कार व जीप, एक की मौत, 13 घायल

हाइवे पर टकराई कार व जीप, एक की मौत, 13 घायल
– मेगा हाइवे पर गांव मैनांवाली के बस स्टैंड के पास हादसा
– मृतका रावतसर के गांव बुधवालिया की निवासी
हनुमानगढ़. मेगा हाइवे पर रविवार रात कार व जीप की भिड़ंत में एक महिला की मौत हो गई। जबकि दोनों वाहनों में सवार 13 जने घायल हो गए। उनको राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। उनमें से दो जनों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। हादसा इतना भयंकर था कि दोनों पूर्णत: क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार हाइवे पर गांव मैनांवाली के बस स्टैंड के पास बोलेरो जीप व क्रेटा कार में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में रुकमा देवी (65) पत्नी लालचन्द नायक निवासी बुधवालिया की मौत हो गई। मृतका बोलेरो में सवार थी तथा गांव लौट रही थी। बोलेरो में 11 जने सवार थे। सभी गांव बुधवालिया के ही निवासी हैं। जबकि क्रेटा कार सवार तीन जने हादसे में घायल हुए। वे पंजाब के फाजिल्का व फिरोजपुर क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। उनमें से दो जनों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। शेष का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
निजी वाहनों से पहुंचाया अस्पताल
हादसे की सूचना मिलने पर टाउन थाने की लखूवाली व शेरगढ़ चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को संभाला तथा क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात व्यवस्था दुरुस्त कराई। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस 108 को सूचना दी गई। मगर काफी इंतजार के बाद भी जब एम्बुलेंस 108 नहीं आई तो घायलों को निजी वाहनों से ही जिला अस्पताल रवाना किया गया।
यह हुए घायल
बोलेरो में एक ही परिवार के 11 जने सवार थे। उनमें से रुकमा देवी की मौत हो गई। कृष्ण कुमार व भजनलाल को हल्की चोटें आने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जबकि मुकमाराम नायक (40) पुत्र लूणाराम, कपिल कुमार (35) पुत्र महेन्द्र कुमार, भागीरथ नायक (42) पुत्र लालचंद नायक, सुभाषचंद्र (35) पुत्र मनफूल नायक, पारी देवी (40) पत्नी भगवानाराम, सुमित्रा देवी (38) पत्नी भागीरथ नायक, राजबाला (35) पत्नी मोहनलाल व शांति देवी (39) पत्नी मुकमाराम नायक को अधिक चोटें आई। इनको जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। क्रेटा कार में सवार राहुल कुमार (28) पुत्र रमेश कुमार निवासी मलकाना मोहल्ला, फाजिल्का, गिरिश ग्रोवर पुत्र रवि ग्रोवर निवासी केवीएम स्टेट, फिरोजपुर तथा अक्षय कुमार पुत्र राकेश ग्रोवर निवासी फिरोजपुर घायल हो गए। उनको भी जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो