scriptराजस्थान में नहर में गिरी कार… एक ही परिवार की तीन पीढ़ियां हो गई खत्म | car fell into indira gandhi nahar 3 died in a accident hanumangarh rajasthan | Patrika News
हनुमानगढ़

राजस्थान में नहर में गिरी कार… एक ही परिवार की तीन पीढ़ियां हो गई खत्म

हनुमानगढ़ जिले की टिब्बी तहसील में हादसा, अनियंत्रित होकर कार इंदिरा गांधी नहर में गिरी, पिता-पुत्र व पोते की हुई मौत, हादसे के तीन घंटे बाद नहर से निकाली गई कार

हनुमानगढ़Aug 12, 2024 / 07:58 pm

pushpendra shekhawat

hanumangarh
हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी तहसील क्षेत्र में सोमवार को कार के नहर में गिरने से एक ही परिवार की तीन पीढ़ियां समाप्त हो गई। कार के नहर में गिरने से कार सवार पिता-पुत्र व पांच वर्षीय पोते की मौत हो गई। ऐलनाबाद मार्ग पर गांव राठीखेड़ा के पास सोमवार सुबह अनियन्त्रित कार इंदिरा गांधी फीडर नहर में गिर गई।
जानकारी के अनुसार राठीखेड़ा निवासी मौलवी मरगुब आलम (60) उसका पुत्र मोहम्मद सानिब (19) व पौत्र मोहम्मद हुसनैन (5) सोमवार सुबह कार से इंदिरा गांधी फीडर नहर की तरफ गए थे। नहर के पुल के पास पहुंचने के बाद जब कार को वापस मोडा जा रहा था तभी वह अनियन्त्रित होकर नहर में गिर गई। पुल के पास खड़े एक युवक ने कार को नहर में गिरते देखा तो इसकी सूचना तलवाड़ा झील व टिब्बी थाने में दी।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने नहर में कार की तलाश शुरू करवाई गई। हादसे के करीब तीन घंटे बाद नहर में कार बरामद हो गई। कार को रस्सों की मदद से नहर से निकाला गया तो उसमें मौलवी मरगुब आलम, मोहम्मद सानिब व मोहम्मद हुसनैन के शव बरामद हो गए। पुलिस ने तीनों के शव टिब्बी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी में पहुंचाए जहां पर उनका पोस्टमार्टम कर शव उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिए।

दो बच्चे डूबे

इसी तरह टिब्बी तहसील के मुख्य बाजार के पास स्थित जोहड़ में खेलते समय दो बच्चे खेलते हुए जोहड़ में गिर गए। जोहड़ में गिरे बच्चों को आसपास मौजूद नागरिकों ने बाहर निकाला। चिकित्सालय पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया। मृत बच्चे अमन पुत्र भादर तथा बाबू उर्फ मोनू दोनों भाई थे।

Hindi News/ Hanumangarh / राजस्थान में नहर में गिरी कार… एक ही परिवार की तीन पीढ़ियां हो गई खत्म

ट्रेंडिंग वीडियो