27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#Citu foundation day special: शोषण के खिलाफ एकजुट होने का सन्देश

- सीटू के स्थापना दिवस पर हुई सभा- समान काम, समान वेतन

2 min read
Google source verification
citu foundation day

citu foundation day

संगरिया की खबरों के लिए क्लिक करें यंहा पर

डबलीराठान (हनुमानगढ़) कस्बे की अनाज मंडी मे सीटू के 48 वे स्थापना दिवस पर श्रमिक सगंठनो की सभा माकपा राज्य कमेटी सदस्य एव पूर्व के सरपचं का. रामेश्वर वर्मा की अध्यक्षता मे बुधवार को सम्पन हुई। सभा के प्रारंभ मे का. मोहनलाल, जाकिर, जयप्रकाश भार्गव, बूटासिंह, आसा राम व गुरदेव सिंह ने झण्डा रोहण करते हुये इकंलाब जिन्दा बाद, मजदूर एकता जिन्दा बाद आदि के नारे लगाये।

पुलिस की ऐसी कार्रवाई से लगता है जल्दी पकडे जाएंगे जॉर्डन के कातिल

इस अवसर पर का. रामेश्वर वर्मा ने सीटू संगठन के इतिहास पर प्रकाश डालते हुये बताया कि 48, वर्ष पूर्व 28 से 31 म ई 1970 मे कलकत्ता मे इसका स्थापना सम्मेलन हुआ था। उन्होंने कहा कि मजदूर आज भी पीस रहा है। शोषण के खिलाफ हमे एकजुट होकर लङाई लङनी होगी। समान कामके लिये समान वेतन का नारा हमेशा बुलंद रहेगा यह हमारा हक भी है।

राजस्थान के सेम पीड़ित किसानों के लिए कॉमेडी किंग मिले वसुंधरा राजे से

वर्मा ने कहा कि मजदूर जब जब सघर्ष करता है उसे जाति धर्म के नाम पर बाटने का काम कीया जाता है। ऐसी ताकतों से बचना होगा। शोषण का पूरी तरह से खात्मा तभी संभव है जब सीटू सहित अन्य मजदूर संगठन एक होगे।श्रमिकों के अधिकारो पर हमला बरदास नही होगा। इकठ्ठे होकर लङेगे ,भाई चारा मजबूत करेगें। सब धर्म अच्छे है।

ऑनलाइन सिस्टम से पड़ा पचड़ा, आबादी में नहीं होने का मलाल

कोई आदमी किसी भी धर्म को माने उसका अधिकार हमे हमारे संविधान ने दिया है। धर्म के नाम पर बाटंने वालो का डट कर मुकाबला करेगें। सभा मे मंहगाई पर भी खूब चर्चा हुई। बढती तेल की कीमतों पर खूब चटकारे लेते हुऐ मोदी सरकार को कोसा। सभा मे वेयर हाउस सीटू, सहित पलेदार, धानका, टैकटर टराली यूनियन के श्रमिकों ने भाग लिया।

ग्रामीणों व सैनिक बच्चों में उत्साह का माहौल