स्थापना समिति की बैठक,10 कनिष्ठ सहायकों का स्थायीकरण अनुमोदन किया
हनुमानगढ़. पंचायत समिति हनुमानगढ़ में प्रशासन एवं स्थापना स्थाई समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत समिति की विभिन्न प्राप्त अपीलों के संबंध में सुनवाई एवं निस्तारण किया गया।
स्थापना समिति की बैठक,10 कनिष्ठ सहायकों का स्थायीकरण अनुमोदन किया
हनुमानगढ़. पंचायत समिति हनुमानगढ़ में प्रशासन एवं स्थापना स्थाई समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत समिति की विभिन्न प्राप्त अपीलों के संबंध में सुनवाई एवं निस्तारण किया गया। इसके अलावा कार्यरत 10 कनिष्ठ सहायकों का स्थायीकरण अनुमोदन किया गया। काफी लंबे समय से पुराने वाहन के निस्तारण एवं नए वाहन क्रय करने के लिए प्रस्ताव रखा गया। बैठक की अध्यक्षता प्रधान इंद्रा दयाराम जाखड़ ने की। बैठक में स्थापना समिति के सदस्य डायरेक्टर भानीराम बगडिय़ा, मोहम्मद सुभान खान, मंजू सुथार, हरिराम खाण्डा सहायक विकास अधिकारी, वरिष्ठ सहायक ममता देवी, राजदीप सिंह, नीपेन शर्मा उपस्थित थे।
Hindi News / Hanumangarh / स्थापना समिति की बैठक,10 कनिष्ठ सहायकों का स्थायीकरण अनुमोदन किया