हनुमानगढ़

हनुमानगढ़ जिले में गोलूवाला निवादान का युवक पेट्रोल लेकर चढ़ा टंकी पर, न्याय नहीं मिलने पर दे रहा आत्महत्या की चेतावनी

हनुमानगढ़ जिले की गोलूवाला क्षेत्र में खुद व परिजनों पर झूठा मुकदमा दर्ज करने से आहत युवक महावीर सारस्वत सोमवार सुबह निवादान स्थित वाटर वक्र्स के ओवर हेड टैंक पर पेट्रोल की बोतल लेकर चढ़ गया। युवक ने पुलिस पर उसके खिलाफ झूठा मामला दर्ज करने का आरोप लगाया है।

less than 1 minute read
हनुमानगढ़ जिले में गोलूवाला निवादान का युवक पेट्रोल लेकर चढ़ा टंकी पर, न्याय नहीं मिलने पर दे रहा आत्महत्या की चेतावनी

हनुमानगढ़ जिले की गोलूवाला क्षेत्र में खुद व परिजनों पर झूठा मुकदमा दर्ज करने से आहत युवक महावीर सारस्वत सोमवार सुबह निवादान स्थित वाटर वक्र्स के ओवर हेड टैंक पर पेट्रोल की बोतल लेकर चढ़ गया। युवक ने पुलिस पर उसके खिलाफ झूठा मामला दर्ज करने का आरोप लगाया है। पीडि़त युवक व व उसके परिजनों के साथ तीन दिन पहले घर में घुसकर मारपीट की गई थी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पीडि़त का आरोप है कि तीन दिन बाद मुकदमा दर्ज किया गया। जबकि आरोपी पक्ष का दबाव में आकर पुलिस ने तुरंत ही मुकदमा दर्ज कर लिया। पेट्रोल की बोतल लेकर ओवर हैड पर चढ़ा युवक महावीर सारस्वत ने पुलिस पर निष्पक्ष कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। युवक उक्त मामले में न्याय देने की मांग कर रहा है। न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या की चेतावनी भी दे रहा है। इसलिए वह पेट्रोल की बोतल लेकर टंकी पर चढ़ा हुंआ है। सूचना पर सरकारी तंत्र भी सक्रिय हो रहा है।

Published on:
21 Jul 2025 09:34 am
Also Read
View All

अगली खबर